बड़वानी~मेरी बेटियां ही मेरा अभिमान है-दो बच्चियों के पिता ने कहा~~
बड़वानी /बेटी बचाओ मानवता जगाओ अभियान के तहत सामाजिक संस्था भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतेश राठौड़ एवं राष्ट्रीय सचिव अभिषेक कुशवाह एवं प्रदेश समन्वयक डॉ राहुल कुशवाह पंचोले द्वारा भ्रूण हत्या एवं बेटियों के अनुपात को देखते हुए बेटी बचाओ मानवता जगाओ का अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत बेटी के जन्म पर बेटी के माता-पिता को पुष्प हार मिठाई एवं ढेर सारी बधाईयो के साथ बेटी बचाओ मानवता जगाओ का प्रमाण पत्र दिया जाता है ।
डॉ राहुल कुशवाह पंचोले को जानकारी लगी कि बड़वानी में पुष्पा पति बबलू कुशवाह के घर दो बच्चियां ही है ,जब उनसे जानना चाहा कि आपको बेटे की चाह नहीं है इस पर उनका जवाब सुनकर बहुत अजीब लगा। आज के इस दौर में ऐसा जवाब पाना सिर्फ काल्पनिक लगता है।
बबलू कुशवाह ने बताया की मेरी दो बेटियां हैं और मेरी दोनों बेटियां ही मेरा अभिमान है मुझे गर्व है, कि ईश्वर ने मुझे दो बेटियां दी है । कहा जाता है समय आने पर बेटे मां बाप का साथ छोड़ देते हैं किंतु बेटियां अंततः ससुराल जाने के बाद भी माता एवं पिता के लिए वही बेटी होती है जो कि घर में रहकर उनकी सेवा करती है। बेटियां एक नहीं दो-दो कुलों को संवारती है, बेटी मां -बहन, दादी -नानी के रूप में समय अनुसार रूप बदलते हुए हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाती है। कुशवाह परिवार ने इस अभियान की सराहना करते हुए इस अभियान से जुड़ने की एवं और भी बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है।
डॉ राहुल कुशवाह ने बताया कि हमने इस अभियान के तहत 151 बेटियों के माता-पिता को सम्मानित किया है । और यह 152 वां सम्मान पुष्पा पति बबलू कुशवाह का किया। उनकी दो बेटियां दिव्यांशी एवं स्नेहा कुशवाह है और दोनों माता-पिता की लाडली बेटियां हैं। जब बच्चियों से जानना चाहा कि आपके माता-पिता के मन में कभी लड़के का ख्याल नहीं आता है इस पर बच्चियों का जवाब भी बहुत ही सटीक लगा उनके द्वारा बताया गया की हमारे मम्मी पापा हमें लड़कों से कम भी नहीं रखते हैं। जितना प्यार दुलार लड़के या लड़की को करना चाहिए उससे कहीं ज्यादा हम दोनों बहनों से करते हैं ।
डॉ कुशवाह के इस अभियान में उनकी धर्मपत्नी डॉ दिव्या कुशवाह भी हमेशा कदम से कदम मिलाकर इस अभियान में उनका साथ देती आई है बड़वानी में पुष्पा पति बबलू कुशवाह को सम्मान देते हुए उनकी बेटियां एवं परिवार जन , नवीन कुशवाह, रवि कुशवाह ,डॉ हर्ष कुशवाह उपस्थित थे।
Post A Comment: