बड़वानी~किसान के बेटे लोकेन्द्र यादव ने पास की सीए की परीक्षा~~

बड़वानी /संकल्प हौसले से चलकर जो भी मंजिल पर पहुंचे ऐसे राही का समय स्वयं अभिनंदन करता है, हम बात कर रहे हैं बोरलाय निवासी किसान के बेटे श्री लोकेन्द्र यादव की जिन्होने न केवल अथक परिश्रम से वर्ष 2018-19 की चार्टेड अकाउन्टेंट की परीक्षा उत्तीर्ण की बल्कि पढ़ाई के दौरान आए व्यवधानों को भी पार किया। लोकेन्द्र बताते हैं कि बड़वानी से हायर सेकेण्डरी काॅमर्स से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने के बाद ही उन्होने सीए बनने का लक्ष्य निर्धारित कर लिया था जिसमें बोरलाय निवासी पूरा परिवार उनका संबल बना वहीं आशाग्राम ट्रस्ट में कार्यरत उनके चाचा श्री भेरूलाल यादव ने अपने पास आशाग्राम में रखकर शहीद भीमा नायक शासकीय महाविद्यालय बड़वानी से स्नातक करने में प्रोत्साहित किया। पश्चात् पिताजी श्री राधेश्याम यादव ने सीए की कोचिंग के लिए इन्दौर भेजकर उन्हें सीए बनने में पूर्ण मदद की। विगत दिनों परीक्षा परिणाम आते ही बोरलाय में दिवाली जैसा माहौल बन गया सभी स्नेही मित्रों ने पठाके छोड़कर मिठाईयां बांटी। ग्राम के होनहार बेटे की सफलता पर संपूर्ण यादव समाज एवं ग्राम बोरलाय वासियों सहित परिजनों एवं आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी के न्यासीगणों एवं कर्मचारियों ने बधाई दी।


Share To:

Post A Comment: