*मनावर ~आबाकारी विभाग की बड़ी कारवाई* *बड़वाह से गंधवानी  आती हुई 6000 लीटर से अधिक ओपी मदिरा एवं बाम्बे व्हिस्की के 10000 लेवल एवं ढक्कन  10000 जप्त*~~

निलेश जैन मनावर ~~

धार जिले के कलेक्टर श्रीकांत भनोट के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी संजीव कुमार दुबे के मार्गदर्शन में कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री देवेश चतुर्वेदी के नेतृत्व में कड़ी कार्रवाई या जारी है इसी कड़ी में आज दिनांक को व्रत गंधवानी में मुखबिर की सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 09 सीक्यू 2227 को काबरबा फाटा गंधवानी सिंघाना रोड पर घेराबंदी कर तलाशी लेने पर तीन केंनो में भरी हुई प्रत्येक में 40 -40 बल्क लीटर कुल 120 बल्क लीटर ओपी मदरा जप्त कर आरोपी वाहन चालक उमेन सिंह उर्फ टोनी पिता सूरत सिंह जाति राजपूत निवासी सनावद एवं प्रदीप पटोडे पिता भागीरथ बलाई  इंदौर को गिरफ्तार किया तथा अफजल उर्फ बारीक सन ऑफ इस्लाम खान खरगोन मौके से फरार हो गया मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) का 34 (2) 49 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया जप्त ओ पी की कीमत  ₹15000 एवं वाहन की कीमत ₹300000 है तथा पुनः मुखबिर की सूचना पर एक आयशर ट्रक एमपी 09 जीजी 9239 को ग्राम खड़की अवलदामान गघवानी रोड पर घेराबंदी कर तलाशी लेने पर 30 डमो मे भरी हुई प्रत्येक में 200 -200 बल्क लीटर कुल 6000 बल्क लीटर ओ पी मदीरा एवं बाम्बे व्हिस्की के ढक्कन 10000 तथा वामवे व्हिस्की के लेवल 10000 नग जप्त किए आरोपी शुभम नदिया सन ऑफ दिलीप जाति धोबी निवासी इंदौर वाहन चालक एवं जगदीश उर्फ जीर सन ऑफ भगवती प्रसाद शर्मा निवासी बड़वाह जिला खरगोन को गिरफ्तार किया । मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) 34(2) 49 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जब्त ओ पी मदिरा की कीमत 750000 तथा जप्त वाहन की कीमत लगभग ₹800000 है इस प्रकार आज की कार्यवाही में 6120 बल्क लीटर ओ पी तथा दो वाहन जप्त हुए हैं जिनकी संयुक्त कीमत 18 लाख ₹65000 है आज कि उक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेश कुमार जैन आबकारी उपनिरीक्षक श्री देवेंद्र चंदेल एस सिंह नाथ  जया मुजाल्दे मुख्य आरक्षक सुनील राम भगत आवकारी आरक्षक जोत सिंह मावी कैलाश यादव नगर सैनिक भाव सिंह बोंदर सिंह कृष्ण गोपाल पटेल पवन ठाकुर गेंदालाल का सराहनीय योगदान रहा है आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी ।


Share To:

Post A Comment: