*मनावर ~नःपाः एवं प्रशासन द्वारा मनावर बस स्टेड पर अतिक्रमण हटाया गया*~~
*हमारी कारवाई जारी रहेगी सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा*~~
*20 अगस्त मंगलवार को मनावर नगर बंद की घोषणा की गई*~~
*प्रशासन ने नागरिको से बंद का सर्मथन नही करने की बात कही*~~
निलेश जैन मनावर ~~
आज नःपाः एवं प्रशासन के अमले द्वारा स्थानीय डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी बस स्टेड़ पर अतिक्रमण मूहिम चालू की गई । जिसमें करीब सौ व्यापारीयों की दुकानों के बाहर लगा रखा टीन सेट एवं पक्के ओटले तोडे गये । अतिक्रमण हटाओं मूहिम में पार्षदों एवं नेताओं को भी नही छोड़ा गया । ज्ञात है कि नःपाः द्वारा दो दीन पूर्व ही सभी को सूचना कर दी गई थी । साथ गत माह नगर के नागरिकों एवं प्रशासन की महत्वपूर्ण बैठक में नगर तीनों मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने की सहमति बनी थी । आज 19 अगस्त की दोपहर 3 बजे नःपाः प्रशासन जेसीबी लेकर पहुचा तथा बड़े पेमाने पर अतिक्रमण हटाया गया । एसडीएम सत्यनारायण दर्रों ने कहा कि अतिक्रमण हटाओं मूहिम चालू रहेगी तथा व्यापारी सहयोग करे व अपना अतिक्रमण स्वछा से हटा लेवे । प्रशासन की ओर से तहसीलदार सीएस धार्वे तथा पूलिस प्रशासन की ओर से टीआई संजय रावत दल बल के साथ मौके पर मोजूद थे । सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा ने बताया कि नगर के मूख्य मार्ग एवं धार रोड, सिंघाना रोड़, तथा इन्दौर रोड पर आगामी दिनों में कारवाई होगी । अतिक्रमण हटाओं मूहिम से नाराज नागरिको द्वारा 20 अगस्त मंगलवार को मनावर बंद की घोषणा की गई है । वही प्रशासन की सीएमओं कैलाचंद्र कर्मा द्वारा शाम 7 बजे नगर में दौन्डी के माध्यम से सूचना दी गई हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति नगर को जबरन बंद करवाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कारवाई की जायेगी । सभी नागरिकों से बंद का सर्मथन नही करने बाद कही ।
Home
धार
*मनावर ~नःपाः एवं प्रशासन द्वारा मनावर बस स्टेड पर अतिक्रमण हटाया गया*~~
*हमारी कारवाई जारी रहेगी सीएमओं कैलाशचंद्र कर्मा*~~
*20 अगस्त मंगलवार को मनावर नगर बंद की घोषणा की गई*~~
*प्रशासन ने नागरिको से बंद का सर्मथन नही करने की बात कही*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: