खिलेडी~~शिक्षकों की कमी के चलते खिलेडी हाई स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक न होने से बच्चों ने स्कूल के सामने धरना दिया~~

जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~~

शनिवार शाम जब स्कूल की छुट्टी हुई तो बच्चों ने स्कूल गेट के सामने खड़े होकर किसी को बाहर ना जाने दिया और मांग रखी यहां पर हमें इंग्लिश के टीचर ना होने से हमारी पढ़ाई अधूरी रह रही हैं दीपिका अंजू रितिका भावना आदी छात्र-छात्राओं ने बताया कि पूर्व में एक अतिथि शिक्षक हिंदी व इंग्लिश की शिक्षा हमें देते थे मगर शासकीय हिंदी टीचर की नियुक्ति होने पर उन अतिथि शिक्षक को हटा दिया गया। बालिकाओं ने बताया कि पूर्व में पढ़ा रही अतिथि शिक्षक को हमें इंग्लिश पढ़ाने के लिए पुन लगाया जाए

शनिवार शाम छात्र-छात्राओं ने शाम 5:30 बजे तक बारिश होने पर भी धरने पर बैठी रही वही गांव के उपसरपंच छगन लाल जी पाटीदार व प्रभारी प्राचार्य शेर सिंह मंडलोई के द्वारा बच्चों को आश्वासन दिया गया कि सोमवार तक हम ऑफलाइन सुविधा के अनुसार खिलेडी हाई स्कूल के लिए अंग्रेजी टीचर की व्यवस्था कर दी जाएगी जिसके बाद बच्चों ने 2 घंटे धरना प्रदर्शन के बाद धरना प्रदर्शन को समाप्त किया।

ज्ञात रहे कि खिलेडी हाई स्कूल खुले 2 साल हो गए मगर यहां शासकीय शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई नियुक्ति न होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है अतिथि शिक्षकों के भरोसे हाई स्कूल चल रहा है वर्तमान में एक हिंदी टीचर की नियुक्ति हुई है अन्य विषयों के शिक्षक न होने से बच्चो ने शनिवार शाम धरना प्रदर्शन किया गया।


Share To:

Post A Comment: