बड़वानी~किसानों को सही सलाह के साथ पर्याप्त मात्रा में मिले यूरिया-कलेक्टर श्री अमित तोमर ~~
बड़वानी /जिले में हो रही वर्षा के मद्देनजर किसानों को समसामयिक सलाह मिलती रहे, वही उन्हे समय पर यूरिया सहित अन्य उर्वरक भी मिलता रहे। यह सुनिश्चित किया जाये। जिससे अच्छी वर्षा का लाभ जिले का प्रत्येक कृषक उठा सके।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने सोमवार को हुई समय सीमा बैठक में उक्त निर्देश कृषि, उद्यानिकी, सोसायटी, सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान सोसायटी के पदाधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में सभी सोसायटी के पास पर्याप्त मात्रा में यूरिया सहित अन्य उर्वरक का भण्डार रहे। वही वर्तमान में इन्दौर मंे भी एक रेक यूरिया की लग गई है। जिसके माध्यम से जिले को ओर उर्वरक प्राप्त हो जायेगा। इस प्रकार किसानों को जितना भी यूरिया सहित अन्य उर्वरक की आवश्यकता होगी, उसका भण्डारण जिले में उपलब्ध है।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कृषि-उद्यानिकी विभाग के पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वे अपने मैदानी अमले को ओर सक्रिय करे। जिससे किसानों को उनके खेत मंे लगी फसलों के संदर्भ में सलाह प्राप्त करने में ओर सहूलियत हो सके। साथ ही कलेक्टर ने उप संचालक कृषि को पुनः स्मरण कराया कि किसानों को मानक स्तर का खाद-बीज निर्धारित मूल्य पर मिले, इसके लिए विक्रय केन्द्रों आकस्मिक निरीक्षण करवाकर सैम्पल लने का कार्य सतत् प्रारंभ रखा जाये।
Home
बड़वानी
बड़वानी~किसानों को सही सलाह के साथ पर्याप्त मात्रा में मिले यूरिया-कलेक्टर श्री अमित तोमर ~~
Post A Comment: