बड़वानी~बड़वानी पीजी काॅलेज का कॅरियर सेल लगातार आठवें वर्ष राज्य में प्रथम~~

उच्च शिक्षा विभाग के योजना के निदेशक डाॅ. लूणावत ने कहा-
‘बड़वानी प्रयोग’ ने सुझाया है नया रास्ता, कार्यकर्ताओं का आभार~~

बड़वानी /शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी तथा बड़वानी जिले के लिए यह शानदार उपलब्धि है कि काॅलेज का कॅरियर सेल लगातार आठवें वर्ष सर्वाधिक मार्गदर्शनात्मक गतिविधियों के माध्यम से मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल ने बताया कि डाॅ. आदित्य लूणावत, निदेशक स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश शासन से इस आशय का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने बड़वानी प्रयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा इसे संभव बनाने के लिए निष्ठावान कार्यकर्ताओं का आभार माना है।
ज्ञातव्य है कि पूर्व प्राचार्य और कुलपति डाॅ. शिवनारायण यादव के कार्यकाल में कॅरियर प्रकोष्ठ में नवाचार करते हुए कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षक समूह बनाया था। इसमें प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मिलित किया गया था। इस समूह के सदस्य स्वयं भी अध्ययन करते हैं और अपने साथी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तथा कॅरियर उन्नयन संबंधी अन्य गतिविधियों को सम्पन्न करते हैं। वर्ष में पांच सौ से अधिक आयोजन होते हैं, जिनमें से 99 प्रतिशत गतिविधियां बिना किसी शासकीय बजट के की जाती है। यह इकाई न तोे काॅलेज से और न ही राज्य शासन से बजट लेती है। डाॅ. लूणावत का प्रशंसा पत्र प्राप्त होने पर काॅलेज में खुशी की लहर दौड़ गई। गरिमापूर्ण आयोजन में प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल, पूर्व कुलपति डाॅ. शिवनारायण यादव, पूर्व प्राचार्य डाॅ. एन. एल. गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को प्रशंसा पत्र सौंपा। कॅरियर सेल की तरफ से यह प्रशंसा पत्र प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, अंतिम मौर्य, अंशुल सुलिया, रितु बर्फा, खुशाली मालवीया, रागिनी सोनी, गीना डावर, अदनान पठान, आवेश खान, उमेश राठौड़, अरविंद बमनके, अजय चांदोरे, सतीश गोले, सलोनी शर्मा, ग्यानारायण शर्मा राधिका शर्मा, पुष्पा धनगर, संजय सोलंकी, ज्योति जोशी एवं डाॅ. मधुसूदन चैबे ने प्राप्त किया। कॅरियर सेल की इस सफलता पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों, डाॅ. महेशलाल गर्ग, डाॅ. माधुरी उपाध्याय, सीमा उपाध्याय सहित सभी ने बधाई दी।
     
ये हैं पत्र की प्रमुख बातें
कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया और किरण वर्मा ने बताया कि करीब साढ़े तीन पृष्ठों के विस्तृत पत्र में बड़वानी के कॅरियर सेल के निर्माण से लेकर वर्तमान तक की स्थिति का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा है कि-
ऽ कॅरियर प्रकोष्ठ और प्लेसमेंट सेल अधिक से अधिक प्रभावशाली ढंग से कैसे संचालित किया जाता है, इस संबंध में मैं शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी को एक उदाहरण मानता हूं।
ऽ प्रतिवर्ष पांच सौ से अधिक गतिविधियां संपन्न होती है। रविवार तथा त्यौहार के दिनों में भी हमारी यह इकाई सक्रिय रहती है। इस लिहाज से वर्ष 2011-12, 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2015-16, 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 में पूरे राज्य में उल्लेखनीय उदाहरण बना हुआ है।
ऽ वृहत् स्तर पर कार्य होने का मुख्य कारण इस इकाई के सदस्यों की कर्तव्यनिष्ठा, अभिरुचि, सेवा और समर्पण की भावना है।
ऽ यह इकाई बहुआयामी गतिविधियां सम्पन्न कर रही है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, स्वरोजगार संवर्धन, कौशल विकास, कला, सृजनात्मकता, भाषाई  उन्नयन आदि सम्मिलित हैं।
ऽ प्रतिदिन कक्षाएं होती हैं। न पढ़ाने वाले मानदेय लेते हैं और न ही पढ़ने वालों से कोई शुल्क लिया जाता है।
ऽ मेरा मानना है कि मध्यप्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में बड़वानी पैटर्न पर कार्यकर्ता और प्रशिक्षक समूह का गठन करके लाखों विद्यार्थियों की सहायता की जा सकती है।
ऽ मेरा विचार है कि बड़वानी प्रयोग को उदाहरण बनाकर मध्यप्रदेश के सभी महाविद्यालयों को अवगत कराते हुए ऐसे समूह बनाने का आग्रह किया जाए। शीघ्र ही इस संबंध में कार्यवाही की जाएगी।
डाॅ. लूणावत ने बड़वानी के कॅरियर सेल को सशक्त बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्यों डाॅ. शिवनारायण यादव, डाॅ. एन.एल. गुप्ता, डाॅ. पी.एस. कापसे और डाॅ. सीएल खिची के योगदान को स्वीकार किया है। इन्होंने युवाओं पर विश्वास किया और उन्हें कार्य करने का अवसर दिया। युवा कार्यकर्ता अपने प्राचार्यों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे तथा आत्मानुशासन, उदात्त चरित्र तथा स्वप्रेरणा के गुणों से युक्त बिना थके, बिना रुके कार्य कर रहे हैं।
क्या है बड़वानी प्रयोग
कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने बताया कि युवाओं के लिए युवाओं के द्वारा मार्गदर्शन की कंसेप्ट को उच्च शिक्षा विभाग ने बड़वानी प्रयोग की संज्ञा दी है। इसमें अब तक 80 से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हो चुके हैं। ये कला, वाणिज्य, विज्ञान, चिकित्सा, विधि आदि विभिन्न क्षेत्रों से सम्बद्ध हैं। इनमें कलाकार, चित्रकार, डांसर, रंगकर्मी, ब्यूटीशियन आदि हैं।

क्या कहते हैं कार्यकर्ता
कॅरियर सेल हमें अपने घर की तरह लगता है। यहां हमने अपनी ऊर्जा का रचनात्मक और सकारात्मक उपयोग करना सीखा है। प्रत्येक पल का उपयोग करने को मिल रहा है। खुद भी पढ़ते हैं तथा औरों को भी पढ़ाते हैं। मेहनत की आदत हो गई है, जो पूरे जीवन भर काम आयेगी।
ऋणी है कॅरियर काउंसलर
कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे इस उपलब्धि से अभिभूत हैं और इसका पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हैं। वे कहते हैं कि इन बच्चों ने मेरे जीवन को सार्थक कर दिया है। मैं इनका ऋणी रहूंगा। साथ ही डाॅ. लूणावत सर का बहुत बहुत आभार। उन्होंने प्रत्यक्ष रूप से कॅरियर सेल की गतिविधियों को देखा है और सदा सराहना की है। कार्यकर्ताओं के परिश्रम के फलस्वरूप अब तक पांच सौ से अधिक युवा सरकारी नौकरियों में जा चुके हैं। निजी क्षेत्र में भी सैकड़ों प्लेसमेंट हुए हैं। कला-कौशल, भाषा आदि का भी विकास हुआ है।
ये हैं कॅरियर सेल के कार्यकर्ता
अब तक कॅरियर सेल के कार्यकर्ता के रूप में अस्सी से अधिक युवा सम्मिलित हो चुके हैं। इनके नाम इस प्रकार हैं- शताब्दी अगल्चा, अंतिम मौर्य, सुनिल बामनियां, प्रेरणा पाटिल, आरती अहिरवार, आशा सोलंकी, प्रीति गुलवानिया, सोनिका पाटीदार, शफीक शेख, गीना डावर, सचिन सेन, जयप्रकाश सोलंकी, उमेश राठौड़, राकेश बर्मन, गंगेश शर्मा, रोशनी पाटीदार, कामिनी पाटीदार, रूपाली पाटीदार, दीपिका शर्मा, किरण वर्मा, भारती धार्वे, गंगा जादव, रोशनी जाधव, अनिल रावत, सुनिल वलाया, प्रदीप बामनिया, महेश वास्के, कैलाश वर्मा, गोलू सिसोदिया, दीपक चोयल, राहुल मालवीया, ज्योति जोशी, स्व. जयश्री जोशी, मोनिका जोशी, पवन परिहार, संजय सोलंकी, सोनू काग, खुशाली मालवीया, ज्योति कुमावत, वंदना कुमावत, खुश्बू राठौड़, पूजा राठौड़, सलोनी शर्मा, रितु बर्फा, राधिका शर्मा, पुष्पा धनगर, अंशुल सुलिया, अरविंद बमनके, अदनान पठान, लखन प्रजापति, हेमराज रामेणा, टीना सैनी, दिव्या नागोर, निशा केवट, रवीना मालवीया, दीपिका धनगर, राहुल देवड़ा, शुभम सेन, आवेश खान, नानसिंह डावर, प्रीतम राठौड़, गौरव सोलंकी, लक्ष्य सूर्यवंशी, अजय चांदोरे, रागिनी सोनी, प्रियांशी जायसवाल, ज्योति ओझा, डाॅ. आजम शेख, डाॅ. राशिद शेख, गजेंद्र सरल, श्रीकांत शर्मा, हेमंत भाटिया, संतोष यादव, सचिन चैधरी, माधव देवके, भादू सस्तिया, राजेश जादव, ग्यानारायण शर्मा, शैलेन्द्र मिश्रा, अनिल पाटीदार, दीपक अग्रवाल, डाॅ. प्रवीण मालवीया, डाॅ. पीएस कापसे आदि सम्मिलित हैं।
यह रही प्रतिक्रिया
पत्र मिलने पर डाॅ. शिवनारायण यादव ने कहा कॅरियर सेल के नवाचार का यह परिणाम है और हम सभी के लिए गौरव की बात है। इसके कार्यकर्ता मिनी प्रोफेसर्स हैं। डाॅ. आर. एन. शुक्ल ने कहा कॅरियर सेल के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से कार्य कर रहे हैं, उन्हें बधाई। डाॅ. एनएल. गुप्ता ने कहा- कॅरियर प्रकोष्ठ के सम्माननीय कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय को नई उंचाइयां दी हैं।


Share To:

Post A Comment: