बड़वानी~राज भवन म.प्र. के प्रकाशन में बड़वानी के प्रयास बने प्रतिबिंब~~

बड़वानी /संसार में बहुत से नाम ऐसे हैं जिनका भावनात्मक अर्थ बहुत गहरा है और जो भावना के अनुरूप अपनी सार्थकता को सिद्ध करते हैं। हम लोग अपने परिवार में अपने बच्चों को भी यही सिखाते हैं कि सत्य, अहिंसा, दया, करूणा, ममता, आशा तथा विश्वास इन शब्दों के भावों को आत्मसात कर हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए और इनका पालन करते हुए अपना कर्म करना चाहिए।
उक्त बातें म.प्र. के तत्कालिन महामहिम राज्यपाल एवं वर्तमान में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन म.प्र. के द्वारा प्रकाशित राज्यपाल की गतिविधियों में बड़वानी जिले के आशाग्राम ट्रस्ट बड़वानी के संदर्भ में कही। उन्होने ट्रस्ट के समग्र दिव्यांगता के क्षेत्र में की जा रही गतिविधियों का राजभवन के प्रतिबिम्ब व प्रयास प्रकाशन में विस्तार से उल्लेख किया है। उन्होने प्रकाशन में लिखा है कि मानवता के पक्षधर और परोपकार को तत्पर लोग भी इस दुनिया में है भले ही उनकी संख्या कम हो। उनके कथन अनुसार जनहित के काम सरकार और समाज को मिलकर करना चाहिए तभी वो सफल हो सकते हैं। वहीं उन्होने जिला प्रशासन एवं ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं सहित उपस्थितों से तत्समय अपने उद्बोधन में किये गए आव्हान का भी उल्लेख किया है, जिसमें उन्होने आशाग्राम की पहाड़ी को हरा-भरा बनाने के लिए प्रेरित किया था, जिसे आत्मसात कर कलेक्टर श्री अमित तोमर की पहल पर पहाड़ी को हरा-भरा बनाने का कार्य प्रगति पर है। वहीं उन्होने दिव्यांगों के लिए बनाए जा रहे उपकरणों के साथ-साथ कुष्ठ अंतःवासियों के आजीविका हेतु संचालित हस्त निर्मित दरी बुनाई केन्द्र के अवलोकन को भी अपने प्रकाशन में स्थान प्रदान किया। महामहिम द्वारा बड़वानी जिले में महिला सशक्तिकरण के प्रयासों की सराहना करते हुए जिले के ठीकरी ब्लाॅक के ग्राम पिपरी में संचालित श्री गणेश आजीविका केन्द्र के भ्रमण के दौरान महिलाओं के उत्साह और आजीविका को महिलाओं का संबल बताया। उन्होने कहा महिला सशक्तिकरण का मूल आधार आर्थिक आत्मनिर्भरता है।
सोमवार को ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा राजभवन के प्रकाशन के दो एलबम प्रयास और प्रतिबिम्ब कलेक्टर श्री अमित तोमर को अवलोकन कराकर जिले को मिले सम्मान से अवगत कराया। कलेक्टर श्री तोमर ने जिले की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता करते हुए महामहिम द्वारा सुझाए पहाड़ी को हरा-भरा बनाने के सांझा प्रयास को साकार करने की बात कही। इस अवसर पर ट्रस्ट परियोजना निदेशक श्री मनीष पाटीदार भी उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: