बड़वानी~एनडीआरएफ द्वारा स्कूल सुरक्षा प्रोग्राम आयोजित किया गया~~
बड़वानी/मंगलवार को 11वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल टीम द्वारा शासकीय बालिका विद्यालय बड़वानी में स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर एनडीआरएफ टीम के प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह द्वारा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल का परिचय, आपदा के समय एनडीआरएफ की भूमिका, इसकी क्षमताओं और बाढ़ प्रबंधन के बारे में बताया।
व्याख्यान के बाद टीम के सदस्यों द्वारा भूकंप आने की दशा में किसी स्कूल या बिल्डिंग में अपने को कैसे सुरक्षित किया जाए, किसी दुर्घटना के बाद रक्तस्राव को कैसे रोका जाएं, टूटी हुई हड्डी को कैसे स्थिर किया जाए, सांप काटने पर क्या किया जाए, घर पर अपने बचाव के लिए घरेलू सामान द्वारा तैरने वाले उपकरण कैसे बनाए जाएं, इमरजेंसी होने पर किसी घायल व्यक्ति को एक स्थान से दूसरे स्थान तक कैसे ले जाया, व्यक्ति की हृदय गति रुकने पर सीपीआर कैसे दिया जाए आदि के प्राथमिक उपचार के बारे में बताया तथा बच्चों से उसका अभ्यास भी कराया इस प्रोग्राम में स्कूली बच्चों तथा अध्यापक अध्यापिकाओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इस प्रोग्राम की सराहना की इस मौके पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल रचना पुरोहित, एनडीआरएफ टीम के प्रभारी नागेंद्र सिंह तथा सहायक उप निरीक्षक विजय कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Post A Comment: