बड़वानी~प्रदेश के गृह मंत्री ने रथ सरदार सरोवर डूब प्रभावित ग्रामों का किया दौरा~~

बड़वानी /प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने बुधवार की शाम को सरदार सरोवर की बैक वाटर से डूब प्रभावित ग्राम आवली, सेगावा ,मोहीपुरा का दौराकर डूब प्रभावित  ग्रामवासियों से चर्चाकर, जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर बड़वानी श्री अमित तोमर, पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार एवं एनवीडीए के वरिष्ठ पदाधिकारी भी साथ थे।
प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने इन डूब प्रभावित ग्राम वासियों को बताया कि शीघ्र ही उनके ग्राम में शिविरों का आयोजन कर उनसे उनकी समस्या से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। तत्पश्चात इन आवेदनों का परीक्षण कर उचित समस्या ,मांगों का निराकरण किया जाएगा।    निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों ने गृहमंत्री को बताया कि पूर्व सर्वे के दौरान कई परिवारों को छोड़ दिया गया है। जिसके कारण उन्हें मिलने वाले लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। साथ ही उन्होंने वर्तमान में वयस्कों हुए पुत्रों को भी पुनर्वास नीति का लाभ दिए जाने की मांग की।


Share To:

Post A Comment: