बड़वानी~बाल शिक्षा केन्द्र का हुआ शुभारंभ~~
बड़वानी /राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2013 के प्रावधानो के अनुरूप राज्य शासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रारंभिक बाल्यावस्था, देखरेख एंव षिक्षा के व्यवस्थित एवं प्रभावी क्रियान्वयन हेतु श्री सुनील सोलंकी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बडवानी के मार्गदर्षन मे परियोजना बडवानी अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र राजघाट कुकरा बसाहट को बाल षिक्षा केन्द्र ईसीसीई केन्द्र के रूप मे विकसित किया गया।
उक्त केन्द्र का शुभारंभ बुधवार को जनपद पंचायत बड़वानी अध्यक्ष श्री मनेन्द्र सिंह पटेल एंव जनपद सदस्य श्रीमति रामी नरगांवे द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे श्रीमति कविता चैहान परियोजना अधिकारी बडवानी एंव अधिनस्थ महिला पर्यवेक्षक, कार्यकर्ता व ग्रामीण जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Post A Comment: