बड़वानी ~बॉडी बिल्डर एस भास्करन को "अर्जुन अवार्ड~~

भारतीय हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस 29 अगस्त पर बॉडी बिल्डर एस भास्करन अर्जुन अवार्ड से सम्मानित होंगे...जिला बड़वानी बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मनीष गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार से मान्यता प्राप्त इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन के अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर ,मिस्टर इंडिया एस भास्करन(चेन्नई) का खेलों के सर्वोच्च पुरुस्कार "अर्जुन अवार्ड' के लिये चयन किया गया है.. 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन के गौरवमयी समारोह में  भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद, एस भास्करन को अर्जुन आवर्ड से सम्मानित करेंगे.. 
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मनीष गुप्ता ने बधाई प्रेषित कर हर्ष व्यक्त किया है


Share To:

Post A Comment: