बड़वानी~कमिश्नर द्वारा संभाग के कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के निर्देश~~
02 से 20 सितम्बर तक संभागीय मुख्यालय पर लगेगा वेतन निर्धारण शिविर~~
बड़वानी /कमिश्नर श्री आकाश त्रिपाठी ने इन्दौर संभाग के सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि वे अपने जिले में सभी कर्मचारियों के वेतनमान के निर्धारण हेतु विशेष शिविर लगायें।
मध्यप्रदेश शासन के शासकीय कर्मचारियों के सातवें वेतनमान की द्वितीय किश्त के आहरण के पूर्व संबंधित कार्यालय द्वारा किये गये वेतन निर्धारण का अनुमोदन जिला पेंशन अधिकारी अथवा संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर से कराया जाना अनिवार्य है। त्रुटिपूर्ण वेतन निर्धारण पर वसूली या न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति निर्मित न हो। इस उद्देश्य से भी कर्मचारी के वेतन निर्धारण के वेतन निर्धारण की जाँच एवं अनुमोदन आवश्यक है। इस हेतु पूर्व में भी कर्मचारियों के वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु लंबित है। इस कार्य को अतिशीघ्र सम्पादित करने के उद्देश्य से संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा इंदौर के पर्यवेक्षण में वेतन निर्धारण शिविर जिलों के जिला पेंशन कार्यालयों में तथा संभाग स्तर पर संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा कार्यालय इंदौर में 02 से 20 सितम्बर 2019 तक आयोजित किया जायेगा।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने जिले के समस्त विभागो के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने यहाॅ कार्यरत कर्मियो के वेतन निर्धारण का सत्यापन अनिवार्य रूप से करवाये जिससे कर्मियो को किसी प्रकार की परेशानी न उठाना पड़े ।
Home
बड़वानी
बड़वानी~कमिश्नर द्वारा संभाग के कर्मचारियों के वेतन निर्धारण के निर्देश~~
02 से 20 सितम्बर तक संभागीय मुख्यालय पर लगेगा वेतन निर्धारण शिविर~~
Post A Comment: