बड़वानी~नेक टीम ने की थी इतिहास के सीसीई के नवाचारों की सराहना~~
इस वर्ष भी कॅरियर सेल के सहयोग से जारी रखेंगे नवाचार~~
बड़वानी /शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी का इतिहास विभाग सीसीई अर्थात सतत् व्यापक मूल्यांकन में नवाचार के लिए प्रसिद्ध है। इन नवाचारों को स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के सहयोग से किया जाता है। इतिहास के विभागाध्यक्ष और कॅरियर काउंसलर डाॅ. मधुसूदन चैबे ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग में सीसीई का मकसद विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना और उन्हें पूरे वर्ष भर कक्षाओं में आने के लिए प्रेरित करना है ताकि वे गहराई से अध्ययन करके अपना उज्ज्वल भविष्य बना सके। हाल ही में नेक टीम ने काॅलेज का दौरा किया था। जब नेक के सदस्यगण डाॅ. गुलाम बट तथा डाॅ. अनिल कुमार सुरेंद्रिया ने इतिहास विभाग को विजिट किया था तो उन्होंने सीसीई में अब तक किये गये नवाचारों की प्रशंसा की थी और निर्देशित किया था कि इसी तरह सीसीई आगामी सत्रों में भी लें और इनमें और अधिक नवाचार करें। ये नवाचार प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्शन में किये जायेंगे।
लिखवाया था पांच पीढ़ियों का इतिहास
कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा ने बताया कि पिछले वषों में ऐतिहासिक घटनाओं का नाटकीकरण, पुराने सिक्कों की प्रदर्शनी और उनका अध्ययन, ऐतिहासिक स्थलों के माॅडल्स, पोस्टर्स आदि का निर्माण और उनका प्रस्तुतीकरण, तथा पांच पीढ़ियों का इतिहास सीसीई में लिखवाया गया था। इतिहास के विद्यार्थियों को इतिहास लेखन आना जरूरी है। साथ ही अपने परिवार का इतिहास भी ज्ञात होना चाहिए। पिछले वर्षों में लगभग तीन सौ विद्यार्थियों ने अपनी पांच पीढ़ियों का इतिहास लिखा और इसे अपने साथियों को साथ साझा भी किया। ये सभी प्रयोग नेक दल को बहुत पसंद आये थे। आज बी.ए. प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों को इतिहास विभाग के सीसीई की जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों ने सीसीई की इन पद्धतियों में सहभागिता के प्रति उत्साह प्रदर्शित किया और अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया।
विद्यार्थियों को सीसीई तैयार करने में कॅरियर सेल के कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, ग्यानारायण शर्मा, अंतिम मौर्य, दीपिका धनगर, अजय चांदोरे, प्रीतम राठौड़, भूमिका शर्मा, रवीना मालवीया आदि सहयोग करेंगे।
Home
बड़वानी
बड़वानी~नेक टीम ने की थी इतिहास के सीसीई के नवाचारों की सराहना~~
इस वर्ष भी कॅरियर सेल के सहयोग से जारी रखेंगे नवाचार~~
Post A Comment: