बड़वानी~आज मेजर ध्यानचन्दजी के जन्म दिवस को ‘‘ राष्ट्रीय खेल दिवस ‘‘ के रूप में मनाया जायेगा ~~

बड़वानी /खेल और युवा कल्यण विभाग आज 29 अगस्त को हाॅकी के जादूगर श्री मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस को ‘‘ राष्ट्रीय खेल दिवस ‘‘ के रूप में मनायेगा । इस दिन विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जायेगा ।
जिला खेल अधिकारी श्री रूपसिंह कलेश से प्राप्त जानकारी अनुसार आज 29 अगस्त को प्रातः 8 बजे कारंजा चैराहा बड़वानी से सायकिल रैली का आयोजन किया जायेगा । यह सायकिल रैली सभी लोगो के लिये ओपन रहेगी, अर्थात कोई भी स्वेच्छा से अपनी सायकिल के साथ इस रैली में भाग ले सकता है। कारंजा चैराहा से प्रारंभ होकर यह रैली एमजी मार्ग, झण्डा चैक, लक्ष्मी गेस्ट हाउस, अस्पताल चैराहा से होते हुये नगर पालिका पहुंचकर संगोष्ठी में परिवर्तित हो जायेगी ।
इस संगोष्ठी के दौरान मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में लोगो को फिटनेस संबंधी परिचर्चा कर शपथ दिलवाई जायेगी । संगोष्ठी के दौरान ही प्रधानमंत्री के खेल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एलईडी के माध्यम से दिखाया जायेगा ।
इसी दिन शाम को 4 बजे से मिडिल स्कूल फुटबाल मैदान पर मैत्री फुटबाल मैच एवं कालेज मैदान पर मैत्री हाॅकी मैच का आयोजन भी करवाया जायेगा ।


Share To:

Post A Comment: