बड़वानी~आरटीई में प्रवेश के लिये द्वितीय चरण शुरू, बच्चों को प्रवेश के लिये मिला एक और मौका~~

बड़वानी /शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निजी स्कूलों मे प्रवेश के लिये बच्चों को एक और मौका दिया गया है। प्रथम चरण में प्रथम च्वाइस व मनचाहा स्कूल मिलने के बाद भी प्रवेश नही लेने वाले बच्चे आरटीई के द्वितीय चरण की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे। ऐसे बच्चे जो प्रवेश नही ले सके व सीट आवंटित नही हुई ऐसे बच्चों को 27 अगस्त से 2 सितम्बर तक आॅनलाईन स्कूल च्वाइस भरना होगा। 4 सितम्बर को लाॅटरी के माध्यम से बच्चों चयन कर सीट आवंटित की जाएगी। जिन बच्चों को सीट आवंटित होगी उन्हे 14 सितम्बर तक स्कूल में पहुंचकर प्रवेश लेना होगा।
आरटीई के द्वितीय चरण में नए आवेदन करने का विकल्प नही दिया गया है, प्रथम चरण में आवेदन करने वाले एवं दस्तावेज सत्यापन में पात्र पाए गए आवेदन ही द्वितीय चरण की लाॅटरी प्र्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। प्रथम चरण में तीन बार प्रवेश तिथि बढने के बाद भी 2335 सीटें खाली रह गई थी।


Share To:

Post A Comment: