बड़वानी~गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने अनशन पर बैठी मेघा पाटकर से अनुरोध किया कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे~~

प्रदेश की सरकार उनके साथ है~~

बड़वानी /प्रदेश के गृह मंत्री श्री बाला बच्चन बुधवार की दोपहर को बड़वानी जिले के ग्राम छोटा बड़दा पहुंचकर अनशन पर बैठी नर्मदा बचाओं आंदोलन की प्रमुख मेघा पाटकर से चर्चा की। इस दौरान उन्होने अनशनकारियों द्वारा सौंपे गये 33 सूत्रीय मांग पत्र को भी स्वीकार करते हुए, उपस्थितों को आश्वस्त किया कि इस मांग पत्र पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर निराकरण करवायेंगे। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार भी उपस्थित थे।
बड़दा पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री श्री बच्चन ने मेघा पाटकर को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही समस्त डूब प्रभावित ग्रामों में शिविर लगाकर डूब प्रभावितों की समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवदेनों को लेकर उनका परीक्षण करवाकर उचित निराकरण करवाया जायेगा। इस दौरान उन्होने मौके पर ही उपस्थित कलेक्टर को भी निर्देशित किया कि डूब प्रभावित ग्रामों में लगने वाले इन शिविरों की कार्य योजना बनाकर प्रदर्शित की जाये। जिससे डूब प्रभावित अपना आवेदन शिविरों में सुविधाजनक ढंग से दे सके।
छोटा बड़दा में अनशनकारियों के बीच पहुंचे गृह मंत्री श्री बाला बच्चन ने अनशन पर बैठी मेघा पाटकर से भी अनुरोध किया कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। प्रदेश की सरकार उनके साथ है।


Share To:

Post A Comment: