बड़वानी /सेंधवा ~मंत्रालय के आदेश की अवहेलना:- शासकिय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सेंधवा में ~~

मंत्रालय के आदेश की अवहेलना:- शासकिय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सेंधवा में 16.07.19 से 19.07.19 तक साक्षात्कार रखा गया जबकि 12.07.19 को प्रदेश के समस्त पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों में  शासन का आदेश प्राप्त हुआ था कि पूर्व सत्र में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओ को पुनः बिना किसी साक्षात्कार के 11 महीने के  पद पर रखा जाए इसके बावजूद पोलीटेक्निक महाविद्यालय सेंधवा में आदेश की अवहेलना कर साक्षात्कार रखा गया ।पूर्व में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओ में से कुछ व्याख्याताओ को निरंतर रख लिया गया है तथा कुछ व्याख्याताओ का चयन नहीं किया  गया है साथ ही साथ रोजगार निर्माण में विज्ञप्ति जारी की गयी थी उसमें आरक्षित सीटो के अनुसार चयन नहीं किया गया इसकी सूचना जय यादव द्वारा तकनिकी शिक्षा मंत्रालय भोपाल तथा डायरेक्टर तकनिकी शिक्षा भोपाल को दी गयी । साथ ही साथ इसकी शिकायत जनसुनवाई कलेक्टर बड़वानी तथा सी.एम. हेल्पलाइन पर भी की गयी है जिन तीन लोगो को हटाया गया है उनमें जय यादव , बरखा अग्रवाल एवं साजिदा खान  मैडम है
आवेदक, शिकायतकर्ता
जय यादव, अंजड़
मोबा. न -
9755399307


Share To:

Post A Comment: