*मनावर ~मनावर विधायक डाँ हीरालाल अलावा की सक्रियता से अवैध शराब से भरी टावेरा वाहन पकड़ा*~~
*ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की रोक के लिये विधायक चला रहे है मूहिम*~~
निलेश जैन मनावर ~~
आज 28 अगस्त बुधवार की दोपहर मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा द्वारा क्षेत्र में चार पहिया वाहन के माध्यम से बिक रही अवैध देशी शराब से भरी एक टवेरा वाहन को पकड़ कर कारवाई के लिये पूलिस को सूपर्द किया गया। विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि आदीवासी क्षेत्रों में भारी मात्र में अवैध शराब बेची जा रही है। शराब के कारण गरीब आदीवासी जनता बरबादी की कगार पर है । विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने कहा कि मेरे द्वारा अवैध शराब पर प्रतिबंध को लेकर भोपाल विधानसभा में मामला उठाया गया था। आपने कहाकि हमारे कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में शराब नही बिकने देगे। आज मनावर विधायक की सक्रियता से अवैध शराब माफिया में हडकंप मचा हुआ है। मनावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लुन्हेर बुजर्ग में वाहन को पकड़ कर माल सहीत पूलिस के सुपर्द किया गया। वाहन क्रः MPO4HB2058 में से भारी मात्र में देशी शराब पकड़ी गई है। सूत्रों के अनुसार 30 पेडी वोतका, एमडी , मेजिक, निवांड और प्रेसीडेट नामक की शराब पकड़ी गई ।
Home
धार
*मनावर ~मनावर विधायक डाँ हीरालाल अलावा की सक्रियता से अवैध शराब से भरी टावेरा वाहन पकड़ा*~~
*ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब की रोक के लिये विधायक चला रहे है मूहिम*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: