बड़वानी~कल कॅरियर सेल की उपलब्धियां देखकर नेक पीयर टीम ने कहा - ‘वेल डन’~~
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आज ली और अधिक कार्य करने की शपथ~~
बड़वानी /यू हेव नाॅट आॅनली डन रिमार्केबल वर्क, बट यू हेव आलसो मेंटेंड आॅल द डाॅक्यूमेंट्स प्राॅपरली। वेल डन ! कीप इट अप। (आपने न केवल प्रशंसनीय कार्य किया है, अपितु आपने दस्तावेजों का संधारण भी उचित तरीके से किया है। बहुत बढ़िया। इस कार्य को जारी रखें।) यह प्रतिक्रिया थी शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी का मूल्यांकन और प्रत्यायन करने आई नेक पियर टीम की। ऐसा कल उन्होंने जब कहा, तब वे काॅलेज के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की गतिविधियों का मूल्यांकन कर रहे थे। जब टीम के चेयर पर्सन प्रसाद राव और सदस्यगण डाॅ. गुलाम बट तथा डाॅ. अनिल कुमार सुरेंद्रिया कॅरियर सेल आये तो कार्यकर्ताओं प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा और रितु बर्फा ने भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक और आरती के द्वारा स्वागत किया।
देखी वृहत् स्तर की गतिविधियां
पीपीटी की 271 स्लाइड्स में समाहित कॅरियर सेल की पिछले पांच वर्षों की वृहत् स्तर की गतिविधियों का प्रजेंटेशन अंशुल सुलिया, अंतिम मौर्य और डाॅ. मधुसूदन चैबे के द्वारा किया गया। इसमें इन्होंने बताया कि कॅरियर सेल पूरे वर्ष सतत् कार्य करता है और प्रतियोगी परीक्षाओं, स्वरोजगार संवर्धन, व्यक्तित्व विकास, भाषाई कौशल संवर्धन आदि सहित अनेक क्षेत्रों में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दे रहा है।
दस्तावेजों से की पुष्टि
टीम ने अखबारों में प्रकाशित कॅरियर सेल संबंधी समाचारों के संकलन, विद्यार्थियों के फीडबेक, निजी और सकरारी क्षेत्रों में प्लेसमेंट तथा चयन की सूचियां, कार्यशालाओें में विद्यार्थियों की उपस्थिति के पत्रक आदि दस्तावेजों से पीपीटी में उल्लिखित तथ्यों की पुष्टि करने के बाद नेक पियर टीम के चेयर पर्सन और दोनों सदस्य बहुत प्रसन्न हुए तथा उन्होंने भूरि-भूरि प्रशंसा की।
तिनका योजना को माना गुड प्रेक्टिस
डाॅ. शिवनारायण यादव के समय प्रारंभ की गई और कॅरियर सेल द्वारा संचालित की गई ‘तिनका सहयोग’ योजना को उन्होंने गुड प्रेक्टिस में माना और उसकी विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर डाॅ. प्रमोद पंडित, डाॅ. दिनेश वर्मा, डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, डाॅ. महेश लाल गर्ग, डाॅ. जे. के. गुप्ता और कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
कार्यकर्ताओं से की चर्चा
नेक दल ने बड़वानी प्रयोग को नवाचार के अंतर्गत मानते हुए वहां उपस्थित कार्यकर्तागण ग्यानारायण शर्मा, अनिल पाटीदार, डाॅ. प्रवीण मालवीया, गीना डावर, सचिन सेन, अंतिम मौर्य, अंशुल सुलिया, प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, सलोनी शर्मा, अरविंद बमनके, राहुल मालवीया, रागिनी सोनी, रितु बर्फा, राधिका शर्मा, विधी लोनारे, मोनिका बघेल, रवीना मालवीया, सतीश गोले, राजेश जादव, अजय चांदोरे, संजय सोलंकी, भारती धार्वे आदि से चर्चा की और उनके योगदान की सराहना की। कॅरियर सेल के कार्यकर्ताओं वाले प्रयोग से प्रभावित होकर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समूह चित्र लेने की भी सहमति दी।
बढ़ गया कार्यकर्ताओं का उत्सार
कार्यकर्ता ग्यानारायण शर्मा ने बताया कि कॅरियर सेल के प्रति नेक दल के सकारात्मक रूख को देखकर और उनसे बात करके कॅरियर सेल के कार्यकर्ताओं का उत्साह बहुत बढ़ गया। वे सभी आज काॅलेज में एकत्र हुए और उन्होंने संकल्प लिया कि वे पहले से भी अधिक सक्रियता से कार्य करके स्वयं के तथा अपने साथी विद्यार्थियों के कॅरियर उन्नयन में सहभागी बनेंगे। प्रीति गुलवानिया और अंशुल सुलिया ने संचालन किया तथा सलोनी शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
Home
बड़वानी
बड़वानी~कल कॅरियर सेल की उपलब्धियां देखकर नेक पीयर टीम ने कहा - ‘वेल डन’~~
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आज ली और अधिक कार्य करने की शपथ~~
Post A Comment: