खंडवा ~कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मूंदी अस्पताल का किया निरीक्षण~~
3 स्वास्थ्य कर्मचारी निलंबितए सभी बीएमओ के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी~~
रवि कुमार खंडवा ~
कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने गुरूवार को मूंदी के स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जननी सुरक्षा योजना में हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि के समय पर भुगतान न होने पर उन्होंने नाराजगी प्रकट की। उन्होंने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी मूंदी डॉ शांतां तिर्की को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को भुगतान में हुई देरी के लिए जिम्मेदार जिला लेखा प्रबंधक श्री मनोज पाटील के विरूद्ध जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण् डी एस चौहान को दिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चौहान ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर मूंदी में बीएमओ के पद से डॉ तिर्की को हटाकर उनके स्थान पर जामकोटा में पदस्थ चिकित्सक डॉ रामकृष्ण इंगला को बीएमओ मूंदी का पदभार सौंपने के आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा सिकंदर खाल के सेक्टर सुपरवाइजर श्री दिनेश परतेए मूंदी सेक्टर के सुपरवाइजर श्री संतोषीलाल चौहान तथा नर्मदानगर के सेक्टर सुपरवाइजर श्री उमेन्द्र सिंह मण्डलोई को अपने दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतनें पर निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ चौहान ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल के निर्देश पर जननी सुरक्षा योजना व अन्य स्वास्थ्य योजनाओं के हितग्राहियों के भुगतान में लापरवाही पर सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए है। इसके अलावा खण्ड लेखा प्रबंधक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन श्री भावेश महेश्वरी के विरूद्ध भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
Home
खंडवा
खंडवा ~कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने मूंदी अस्पताल का किया निरीक्षण~~
3 स्वास्थ्य कर्मचारी निलंबितए सभी बीएमओ के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी~~
रवि कुमार खंडवा ~
Post A Comment: