खडवा/बीड पुलिस चौकी में हुआ विदाई समारोह ~~

रवि कुमार खडवा~~

बीड चौकी पर पदस्थ एसआई शिवराम पाटीदार का स्थानांतरण होने पर गणमान्य जनों की  उपस्थिति में विदाई समारोह कार्यक्रम हुआ .  पदस्थ पुलिस अधिकारी पाटीदार का स्थानांतरण खालवा हो गया है गौरतलब है कि पाटीदार बीड पुलिस चौकी में  काफी समय तक पदस्थ रहे हैं उनका कार्यकाल क्षेत्र में सराहनीय रहा वह जनता की समस्याओ को भी तत्तकाल संज्ञान में लेकर उसका निराकरण किया करते थे अछी सेंवाए देने पर ग्राम के जनप्रतिनिधियों व पत्रकारो की मौजुदगी में सम्मान  समारोह  कर  विदाई दी गई वह अब पाटीदार अपनी सेंवाए खालवा पुलिस चौकी में देगे । इस दौरान बीड पुलिस चौकी का  स्टाफ  मौजूद था ।।


Share To:

Post A Comment: