सेंधवा~आदिवासी छात्र संगठन सेंधवा ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा की विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रचार्य को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा*~~
( सेंधवा) आज दिनांक 22 अगस्त 2019 को *आदिवासी छात्र संगठन सेंधवा ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा की विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रचार्य को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा*।
शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में अध्यनरत प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को अभी तक छात्रवृत्ति व आवास भत्ता नही मिला।जिन विद्यार्थियों को मिला भी है उन्हें द्वितीय किश्त के दुबारा नोटरी शपथ पत्र बनवाये जा रहे हैं।जिससे विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति के कारण नही बना पा रहे हैं।और पढ़ाई भी प्रभावित हो रही हैं।
सभी विद्यार्थियों द्वारा यह मांग की जा रही हैं।कि महाविद्यालय का नाम आदिवासी वीर शहीद खाज्या नायक रखा जाए।जिसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान की गई थी।लेकिन अभी कॉलेज का नामकरण नही हुआ।
शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में वर्ष 1999 - 2000 कक्षा एम.एस. सी.रसायन विज्ञान , बीकॉम,तथा वर्ष 2013 एम .एस. डब्ल्यू एम.एस. सी.वनस्पति विज्ञान बी.एस. सी.बायोटेक एवं बी.एस. सी.कम्प्यूटर साइंस के पाठ्यक्रम स्ववित्तिय जनभागीदारी द्वारा संचालित किया जा रहा है।जिसे शासन के अधीन किया जाए।
आदिवासी छात्र संघठन के प्रकाश ब्राम्हणे ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय सेंधवा में पिछले लंबे समय से एम.एस. सी.जन्तु विज्ञान एवं एम.ए. इतिहास के विषयों को संचालित करने की मांग की जा रही हैं।जिसको लेकर कई बार आदिवासी छात्र संगठन ने ज्ञापन सौंपा लेकिन शासन द्वारा आज दिनांक तक संचालित नही किया गया।
इस दौरान आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश संरक्षक राजेश कनोजे ,कॉलेज छात्र संघ सचिव काशीराम डुडवे,छोगालाल, बबलू खरते,सुनील,आकाश, कैलाश,आदि मौजूद रहे।
Home
बड़वानी
सेंधवा~आदिवासी छात्र संगठन सेंधवा ने शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा की विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉलेज प्रचार्य को मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन सौंपा*~~
Post A Comment: