खिलेडी~बच्चों से रिश्वत लेने की शिकायत के बाद बदनावर बीआरसी द्वारा जांच की गई~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702
खिलेडी~~ शासन के द्वारा मिलने वाली साइकिल को लाने के लिए खिलेडी हाई स्कूल के प्राचार्य के द्वारा 50, 50 रु.बच्चों से लेने की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बदनावर बीआरसी कार्यालय के अधिकारी सहित दल बुधवार को खिलेडी हाई स्कूल पहुंचकर मिली शिकायत की जांच की गई।
अधिकारियों ने जांच विद्यालय के सभी शिक्षकों उपस्थित छात्र-छात्राओं व शिकायत करता पालकगण से कथन लिए गए। मिले कथनों के अनुसार अधिकारियों ने खिलेडी हाई स्कूल प्रभारी प्राचार्य के द्वारा बच्चों से लिए गए पैसों की शिकायत सही पाया गई।
जिस पर अधिकारियों ने जांच को सही ठहराते हुए सभी पालक वह उपस्थित ग्रामीणों व शिक्षकों से लिखित में कथन लेकर प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराई जाएगी।
जांच दल में जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास एडीपीसी केशव वर्मा बीआरसी डीएन गुजराती स्कुल प्राचार्य राजेंद्र लशकरी जन शिक्षक नरेंद्र सिंह चौहान एवं अजय चौहान अधिकारियों द्वारा अतिथि शिक्षकों द्वारा विद्यालय में देर से आना और जल्दी चले जाने की शिकायतों पर भी अतिथि शिक्षकों से चर्चा कर उन्हें समय पर आने की हिदायत दी व अधिकारियों द्वारा स्कूल में हो रही लापरवाही पर शिक्षकों व प्रभारी प्राचार्य को फटकार लगाई।
जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास ने बताया
समाचार पत्रों व पोर्टल पर पालक को की शिकायत पर हम ने जांच दल बनाकर यहां पर भेजा था जिस पर शिकायत सही पाए जाने पर हम आज यहां पहुंचकर सभी के कथन लिए हैं अब आगे प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाही के लिए हम वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करा कर उक्त कार्रवाई करेगे।
Home
धार
खिलेडी~बच्चों से रिश्वत लेने की शिकायत के बाद बदनावर बीआरसी द्वारा जांच की गई~
जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702
Post A Comment: