बड़वानी~स्वस्थ्य एस.एच.जी.परिवार एवं पोषण अभियान को लेकर कार्यशाला सम्पन्न हुई~~
बड़वानी /दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरपालिका परिषद बड़वानी के अन्तर्गत शासन के आदेशानुसार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) एंव पोषण अभियान को लेकर 1 दिवसीय कार्यशाला नगर पालिका के मिटिंग हाॅल में मंगलवार को सम्पन्न हुई।
उक्त कार्यशाला में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कुशलसिंह डोडवे, योजना के प्रभारी श्री शिवशंकर राठोर एवं काॅमन सर्विस सेन्टर के जिला प्रबंधक श्री फैजल अहमद खान के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थिति थी। श्री कुशलसिंह डोडवे ने कार्यशाला में उपस्थित कर्मचारियों को बताया कि शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है। जिससे सभी स्व सहायता समूहों के पात्र परिवारों तक हमें पहुचांना है। जिससे कि उन्हे आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सके। योजना अन्तर्गत पात्र परिवारों की सूची प्रदान की जा रही है। जिसका सर्वेक्षण एवं सत्यापन सूक्ष्मता से करे। योजना के नोडल अधिकारी श्री शिवशंकर राठौर ने बताया कि इस योजना का सर्वेक्षण कार्य 3 विभाग नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया जायेगा। समस्त कार्यकर्ताओं को सर्वेक्षण कैसे किया जाना है। इसकी जानकारी दी गई तथा सभी को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2011 की सूचियां वार्डवार प्रदान की गई। जिसमें पात्र परिवारों के मोबाइल नम्बर, राशनकार्ड नम्बर एवं नये सदस्यो, छुटे हुए सदस्यों के नाम जोड़ना है सर्वे के पश्चात् जो पात्र परिवार है। उनके आयुष्मान कार्ड काॅमन सर्विस सेन्टर क माध्यम से बनाया जायेगा। सी.एस.सी. के जिला प्रबंधक श्री शैलेष ने बताया कि सर्वे के पश्चात् वार्डवार कैम्प भी लगाये जा सकते है। आयुष्मान कार्ड के लिए कियोस्क को केवल 30 रुपये का भुगतान किया जाना है। अगर इससे ज्यादा कोई मांगता है तो इसकी शिकायत मिलने पर उस सेन्टर को लाॅक कर दिया जायेगा।
अन्त में कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारी, कर्मचारियों एवं कार्यकर्ताओं का डाॅ. संजय यादव ने आभार व्यक्त किया।
Post A Comment: