बड़वानी~कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक ने किया डूब प्रभावित ग्रामों का निरीक्षण ~~

बड़वानी /कलेक्टर बड़वानी श्री अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार ने सरदार सरोवर की डूब प्रभावित ग्राम एकलरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने जहां डूब प्रभावित ग्राम के रहवासियों से चर्चा कर, समुचित जानकारी प्राप्त की। वही उन्हे समझाईश भी दी कि नर्मदा का जल स्तर सतत् बढ़ रहा है। अतः वे समय रहते डूब की सीमा से बाहर चले जाये। जिससे कोई जनहानि न होने पाये।


Share To:

Post A Comment: