बड़वानी~मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय के सभी अध्ययन केंद्र महाविद्यालयों में संचालित होंगे~~

बड़वानी /मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय एवं मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के बीच एक अनुबंध हुआ है जिसके तहत प्रदेश में संचालित होने वाले करीब 268 अध्ययन केंद्र जो शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में संचालित हो रहे थे उन्हें अब शासकीय महाविद्यालयों में शिफ्ट किया गया है। इस प्रकार बड़वानी जिले में खेतिया में संचालित केंद्र को पानसेमल कॉलेज में तथा ठीकरी स्कूल में संचालित केंद्र को अंजड़ कॉलेज में शिफ्ट किया गया है । साथ ही शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में भी स्नातक एवं स्नातकोत्तर की कक्षाओं के लिए भोज मुक्त विश्वविद्यालय ने अध्ययन केंद्र स्थापित किया है। इसके तहत अब एमएससी एमकॉम, एमए जैसे महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम भी संचालित होंगे। बड़वानी क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत धार जिले के निसरपुर डही एवं कुक्षी के स्कूलों में संचालित अध्ययन केंद्रों को कुक्षी महाविद्यालय में तथा बाग  स्कूल में संचालित अध्ययन केंद्र को बाग महाविद्यालय, दसई के अध्ययन केंद्र को सरदारपुर महाविद्यालय, बिडवाल में संचालित अध्ययन केंद्र को बिडवाल महाविद्यालय  मैं शिफ्ट किया गया है।
अब स्कूलों की बजाय महाविद्यालयों के माध्यम से भोज मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र संचालित होंगे, ज्ञात हो कि विगत कई वर्षों से भोज मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र हाई सेकेंडरी स्कूलों में संचालित किए जा रहे थे । उच्च शिक्षा विभाग के साथ एमओयू के पश्चात अब महाविद्यालयों में चलाने के आदेश मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए हैं इससे भोज के अध्ययन केंद्रों में शैक्षणिक गुणवत्ता परीक्षाओं में सुधार तथा जनभागीदारी समिति के माध्यम से विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग ने इन अध्ययन केंद्रों को महाविद्यालयों में संचालित करने का निर्णय लिया है । मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के साथ यह अनुबंध किया गया है, जो निश्चित रूप से दूरस्थ शिक्षा में गुणवत्ता के सुधार के लिए एक सराहनीय पहल है यह जानकारी देते हुए क्षेत्रीय निदेशक डॉ सुमेर सिंह सोलंकी ने बताया है की केंद्र महाविद्यालयों में संचालित होने से विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।
सत्र 2019-20 की  प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गयी हैं।
बड़वानी, धार, खरगोन, अलीराजपुर, जिले के विद्यार्थी अब दूरस्थ शिक्षा के तहत एम पी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश ले सकेंगे तथा अपने मूल दस्तावेजों को सत्यापित कर तीन प्रति नजदीक के अध्ययन केंद्र में जमा कराएंगे इसी के साथ उनका प्रवेश पूर्ण माना जाएगा। दूरस्थ शिक्षा के अंतर्गत इन विद्यार्थियों की कक्षाएं भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा दूरदर्शन पर संचालित की जाएगी जिससे विद्यार्थी प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे के मध्य दूरदर्शन टीवी चैनल पर अपने पाठ्यक्रम को घर बैठे पढ़ सकेंगे। प्रतिवर्ष भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मई एवं जून में संचालित होती है।
प्रवेश इस समस्त विद्यार्थियों को सभी सूचनाएं भोज मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा मोबाइल मैसेज के माध्यम से भेजी जाती है प्रत्येक विद्यार्थी को अपना सही मोबाइल नंबर ही एमपी ऑनलाइन के दौरान प्रवेश फार्म में अंकित करना होगा जिससे प्रत्येक सूचना विद्यार्थी तक पहुंच सके।


Share To:

Post A Comment: