बड़वानी~विद्यार्थी के ज्ञान कौशल से खुश होकर पुलिस अधीक्षक ने दिये 5 सौ रूपये~~
बड़वानी /पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री डीआर तेनीवार ने बालक आश्रम और कन्या आश्रम पिपरकुण्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने 35 तक पहाड़ा सुनाने वाली कक्षा 4 थी की छात्रा कुमारी सुनिता हजारिया को 5 सौ रूपये भी इनाम बतौर दिये ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने दोनो संस्थाओं की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण कर अधीक्षक किरण सस्ते एवं बसंती परिहार के प्रयासो की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की । जिले के दुर्गम क्षेत्रो में संचालित इन संस्थाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियो के शैक्षणिक स्तर से खुश होकर पुलिस अधीक्षक ने दोनो संस्थाओं को अपनी तरफ से 5-5 सौ रूपये का सहयोग भी प्रदान किया ।
Post A Comment: