बड़वानी~जल शक्ति अभियान में अधिक से अधिक प्राप्त किया जाये जनसहयोग - श्री प्रवीर कृष्ण~~

बड़वानी  / जल शक्ति अभियान में जनसहयोग प्राप्त कर हम वीरान हो गई पहाड़ियो को जहाॅ हरा-भरा बना सकते है, वही निर्मित जल संरचनाओं को लम्बे समय तक उपयोगी भी बनाये रख सकते है।
ट्राईफेड के प्रबंध संचालक श्री प्रवीर कृष्ण ने गुरूवार को कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में जल शक्ति अभियान में संचालित कार्यो की समीक्षा करते हुये उक्त बाते कही । उन्होने बताया कि जिले की भौगोलिक परिस्थिति के सन्दर्भ में केन्द्र सरकार के विशेषज्ञो की सलाह अनुसार कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल किया जाये । जिससे इस अभियान के परिणाम स्थाई रह सके । इस दौरान उन्होने बताया कि 5 वर्ष की इस कार्ययोजना में पहाड़ की चोटी से लेकर नीचे स्तर तक कार्य किया जाना है। अतः पहाड़ो पर ऐसे पौधे लगाये जाये जो स्थानीय परिस्थिति में रह सके । वही जल संरचनाओं को लम्बे समय तक उपयोगी बनाये रखने के लिये जमीन कटाव न हो इसके भी प्रयास किये जाये ।
बैठक के दौरान जल शक्ति अभियान में चयनित विकासखण्ड पानसेमल के जनपद पंचायत सीईओ श्री सौरभ राठौर एवं वन मण्डलाधिकारी सेंधवा श्री केएस पट्टा ने भी क्षेत्र के जल, जंगल, जमीन बचाव हेतु किये जाने वाले कार्यो की जानकारी से उपस्थितो को अवगत कराया।
बैठक के दौरान विषय विशेषज्ञ श्री राकेश सिंह ने बताया कि बड़वानी की पहाड़ियो की ढलान अत्यधिक त्रीव है । जिसके कारण मिट्टी कटाव से जल संरचनाए जल्दी से भर जाती है । अतः जल शक्ति अभियान में हमे जल संरचनाओं के निर्माण से पहले भूमि कटाव रोकने के तरफ भी ध्यान रखना होगा । इसके लिये पहाड़ों की चोटी से लेकर नीचे घाटी तक विस्तृत कार्य करने की आवश्यकता है। इस दौरान उन्होने पीएचई विभाग को भी निर्देशित किया कि हेण्डपम्प से लगे हुये सोक्ता खड्डो का निर्माण न करवाया जाये इन्हें निर्धारित दूरी पर ही बनवाया जाये । जिससे हेण्डपम्प का पानी दूषित न होने पाये ।
बैठक में कलेक्टर श्री अमित तोमर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अष्ठाना ने भी बताया कि जल शक्ति अभियान के तहत जिले में 133 जल संवर्धन के कार्यो एवं 31 वृक्षारोपण के कार्यो के स्थल का चयन किया गया है।  वही 268 शासकीय भवन में वाटर हार्वेस्टिंग एवं 500 सोख पिट की साइट का चिन्हांकन किया गया है। मानसून पश्चात् जिले के विभिन्न क्षेत्रो में जल संरक्षण के कार्यो की भी कार्ययोजना तैयार की गई है। जिस पर शीघ्रता से अमल करवाया जायेगा ।


Share To:

Post A Comment: