बड़वानी~ जिले से प्रारंभ वन धन योजना से आदिवासी वर्ग की महिलाओं को होगा अच्छा लाभ - ट्राईफेड के प्रबंध संचालक श्री कृष्ण~~
बड़वानी /वन धन योजना के तहत बड़वानी जिला माडल के रूप में स्थापित होगा । इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति की महिलाओं द्वारा उत्पादित माहेश्वरी-बाघ-चन्देरी साडियों का विक्रय, ट्राईफेड देश-विदेश में करेगा । जिससे आदिवासी वर्ग की महिलाऐं भी वर्ष भर लाभ कमा सकेगी ।
ट्राईफेड के प्रबंध संचालक श्री प्रवीर कृष्ण ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर वन धन योजना के तहत आदिवासी वर्ग की महिलाओं को माहेश्वरी-बाघ-चन्देरी साड़ी बुनाई प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुये उक्त बाते कही । उन्होने बताया कि बड़वानी जिले से प्रारंभ यह योजना देश के 307 आदिवासी बाहुल्य जिलो तक ले जाई जायेगी ।
श्री प्रवीर कृष्ण ने मीडिया के प्रश्नो का उत्तर देते हुये बताया कि प्रारंभिक रूप से बड़वानी जिले की 300 महिलाओं को माहेश्वरी-बाघ-चन्देरी प्रिन्ट का प्रशिक्षण इन विधाओं के विशेषज्ञो द्वारा दिलवाया जायेगा । इस 6 माह के प्रशिक्षण के दौरान प्रयास किये जायेंगे कि प्रतिभागी महिलााए इतनी कुशलता प्राप्त कर ले कि अगामी नवम्बर माह में उनके उत्पादित सामग्री का विक्रय ट्राईफेड देश-विदेश में एवं आॅनलाईन विक्रय प्लेट फार्म पर कर सके ।
प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ अवसर पर महेश्वर की श्रीमती हेमलता खराड़े एवं बाघ प्रिन्ट के श्री यूनूस खत्री ने भी प्रतिभागियो को सम्बोधित करते हुये बताया कि 6 माह के इस प्रशिक्षण में वे प्रतिभागियो को इन विधाओं की बारीकियो से अवगत कराते हुये इतना कुशल बनाने का प्रयास करेंगे , जिससे वे स्वतंत्र रूप से अपना ग्रुप बनाकर बाघ एवं माहेश्वरी साड़ियो का निर्माण कर सके ।
प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर बड़वानी श्री अमित तोमर, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अष्ठाना ने भी बताया कि शीघ्र ही जिले के विभिन्न स्थानो पर प्रारंभ होने वाले इन प्रशिक्षण स्थलो का चयन इन विधाओं में दक्ष मास्टर टेªनर्स की सलाह से किया जायेगा । प्रारंभिक रूप से 300 महिलाओं को उनकी इच्छा एवं दक्षता के आधार पर चयन कर यह प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा । जिले की 3000 से अधिक महिलाओं को यह प्रशिक्षण दिलवाॅकर ट्राईफेड से जोड़ा जायेगा ।
Home
बड़वानी
बड़वानी~ जिले से प्रारंभ वन धन योजना से आदिवासी वर्ग की महिलाओं को होगा अच्छा लाभ - ट्राईफेड के प्रबंध संचालक श्री कृष्ण~~
Post A Comment: