दसाई~~पाटीदार समाज की सामूहिक विवाह समिति की बैठक संपन्न हुई~~

जगदीश चौधरी (खिलेडी)6261395702~


श्री अंबिका माता मंदिर प्रांगण में पाटीदार समाज के वरिष्ठ पंच व युवा संगठन की बैठक  रखी गई जिसमें पाटीदार समाज के युवा संगठन के तत्वावधान में आयोजित 33 वा  रात्रि कालीन सामूहिक विवाह समारोह के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया ।

साथ ही आगामी वर्ष 26अप्रैल 2020  को आयोजित होने वाले 34 वा रात्रिकालीन सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन समाज के युवा संगठन के  तत्वावधान में  करने का निर्णय लिया गया व आयोजन के लिए सामूहिक विवाह समिति के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।

जिसमें अध्यक्ष अनिल कानाभोपावाला. उपाध्यक्ष घनश्याम धन्नाजीवाला व घनश्याम भीमाजीवाला. कोषाध्यक्ष कैलाश पलवा वाला. नरेंद्र रेणवाला. .उप कोषाध्यक्ष रविशंकर चौधरी .प्रकाश भूत सचिव हितेश डूंगाजीवाला. हेमंत मेघाजीवाला .सह सचिव विकास जयरामजीवाला .सुरेश सामजीवाला. प्रचार सचिव सुरेश मंदिरवाला गोविंद ऊकारजीवाला. सह प्रचार सचिवश्रीराम खोबवाला
अशोक हीरातेजावाला.संगठन सचिव महादेव भीमाजीवाला नारायण नंदा मानावाला. सहसंगठन सचिव मिश्रीलाल कांजीभुवानजीवाला प्रकाश खडीवाला बनाए गए। साथ ही प्रत्यक्ष पक्ष से 38 हजार पांच सो एक रूपए का शुल्क सर्वसम्मति से रखने का निर्णय लिया गया।

बैठक में पाटीदार पंच समाज के पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक विवाह समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं  कार्यकारिणी के सदस्यों का  तिलक निकाल कर स्वागत किया व सफल आयोजन के लिए शपथ दिलवाई।


Share To:

Post A Comment: