पाटी~Digital India योजना के तहत स्कूल में 10 दिवसीय प्रशिक्षण~~
कमल खरते पाटी~~
पाटी :- पाटी की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पाटी में डिजिटल इंडिया योजना के बारे सी एस सी सेंटर संचालक विशाल शर्मा ने अध्यनरत 9 से 12 वी तक के विद्यार्थियों को 10 दिन की ट्रेनिंग प्रारंभ की है। भारत की सरकार ने भारत को एक नया डिजिटल एवम मजबूत समाज और ज्ञान का अर्थतंत्र में रूपांतरित करने की एक आशा और विचार के साथ हमारे भारत देश में जिसमे नागरिको को तरह तरह की ई- गवर्नेस सीमा से जोड़ने की राय मौजूद है। जिसमे लौकिक सांझेदारी को ठोस बनाने और प्रबंधन की उत्तरद्यित्व बढाने के लिए फैसला लेना संयोजित हे|
Digital India योजना की पूरी संभावना महसूस हो सकती है, अगर हर एक जनता को अवस्थिति और सामाजिक बैकग्राउंड का ध्यान किये बिना Digital सर्विस और प्रोद्योगीकरण के अवसरों के साथ उस तक पहुंचने की योग्यता और उसका फायदा प्रदान किया जाए| इस आयोजन में छात्र-छात्रायें बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी ओर उत्साह दिखाई।
Post A Comment: