बड़वानी~बड़वानी कलेक्टर को मिला राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड~~
बड़वानी /बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर को पोषण अभियान में जिला स्तरीय नेतृत्व एवं अभिसरण के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड मिला है। कलेक्टर की तरफ से यह अवार्ड गत दिवस, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनील सोलंकी ने दिल्ली में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के हाथों प्राप्त किया है।
बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर को यह अवार्ड जिले में किए गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया है। इन कार्यों में जिले में कुपोषण की समस्या रोकने हेतु सामुदायिक आधारित ग्रामों में बैठक करवाना, बच्चों में कुपोषण की समस्या के स्थानीय कारणों को समुदाय से ही ज्ञात करना एवं उसके निराकरण के लिए स्थानीय स्तर पर ही रणनीति तैयार कर उसे जनसहयोग से लागू करवाना, समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन शिविरों का आयोजन करवाना, सम्मिलित है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के प्रयासों से आज जिले के कई आंगनवाड़ियों का कायाकल्प हो गया है। जन समुदाय से मिले सहयोग के कारण आज कई आंगनवाड़ियों में बच्चे टेबल-कुर्सी पर बैठकर नर्सरी की शिक्षा एवं पूरक पोषण आहार प्राप्त कर रहे हैं। इस कारण से इन आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति बढ़ी है वहीं वे बेहतर तरीके से नर्सरी की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं।
आंगनवाड़ियों के इन कायाकल्प के कारण ग्राम की महिलाओं-किशोरियों हेतु आयोजित होने वाले मंगल दिवस कार्यक्रम, गोद भराई जैसे कार्यक्रम में भी माता, किशोरियों की संख्या बढ़ी है।
Post A Comment: