बड़वानी~चाइल्ड लाईन के माध्यम से रक्षाबंधन पर्व पर दो भाई बहन को मिलाया ~~

बड़वानी /अप्रैल माह से दो भाई बहन किसी कारणवश आश्रम में रह रहे थे जिन्हे  कलेक्टर अमित तोमर कि मोजुदगी में माता पिता के सुपुर्द किया गया। जिसमें महिला बाल विेकास बाल कल्याण समिति व चाईल्ड़ लाईन कि अहम भूमिका रही।
वही दुसरी और व्यक्तिगत पहुंच के दौरान ग्राम खजुरी में चाईल्ड लाईन टीम सदस्य गणेश वर्मा व कोमल गाठे का एक बालक एवं बालिका से सम्र्पक हुआ । चाईल्ड लाईन टीम द्वारा बच्चों से चर्चा करने पर उन्होने बताया की उनके माता पिता जीवीत नही है तथा वे वर्तमान मे अपनी नानी के पास रह रहे है। टीम द्वारा बच्चों की नानी से मिलकर चर्चा कि गई तब नानी द्वारा बताया गया कि वे अपने बेटी के बच्चों का पालन पोषण चार वर्षो से कर रही है। व अब पालन पोषण करने में सक्षम नही ह,ैं इस लिए बच्चों का परित्याग करना चाहती है।
चाईल्ड लाईन टीम दोनो बच्चें व नानी को चाइल्ड लाईन कार्यालय लाई व चाईल्ड लाईन समन्वयक ललिता गुर्जर द्वारा बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया । बाल कल्याण समिति सदस्य जया शर्मा, दीपक ड़ोगरे द्वारा बच्चों व नानी की काउंसलिंग की गई। तब नानी द्वारा बताया गया कि वृद्धावस्था में इन बच्चों को अपने साथ नही रख सकती इस लिए वे बच्चों का परित्याग करना चाहती थी। तब चाईल्ड लाईन टीम व बाल कल्याण समिति द्वारा निरन्तर काउंसलिंग कर, उन्हे समझाया गया कि बच्चों का सर्वोत्तम हित परिवार के साथ है। बालिका 15 वर्ष कि है जो 9 वी कक्षा में पढ़ती है जो कि आगे जा कर अपनी नानी का सहारा बनेगी व दोनो बच्चों का राशन भी बी.पी.एल. के माध्यम से मिलता है। इस बात को समझते हुए नानी ने अपने दोनो बच्चों को आश्रम में रखने से मना कर दिया। दिलीप परिहार द्वारा काउंसलिंग के दौरान बालक द्वारा बताया कि उसकी बहन ने उसे राखी भी नही बांधी थी तब टीम ने बहन से भाई को चाईल्ड लाईन कार्यालय में राखी बंधवाई गई। साथ ही टीम सदस्य ब्रज सुलेखे, राजेश, रविना पटेल व सोनाली सिनकर का भी सहयोग रहा।


Share To:

Post A Comment: