बड़वानी~नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा 14 सितम्बर को~~
बड़वानी /14 सितम्बर को जिला मुख्यालय सहित सभी तहसील स्तरों पर लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस नेशनल लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निराकरण हेतु रखा जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री हेमंत जोशी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला एव सत्र न्यायाधीश श्री रामेश्वर कोठे के निर्देशन में 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालयीन लंबित मामलों में दाण्डिक राजीनामा योग्य प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक वसूली मामले, मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण, श्रम विवाद प्रकरण, भूमि अधिग्रहण तथा विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण सर्विस मेट्र्स, पारिवारिक विवाद प्रीलिटिगेशन एवं न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
Post A Comment: