बड़वानी~सर !! मुझे निगेटिव विचार आते हैं, बहुत परेशान हूँ, क्या करूँ~~
बड़वानी /सर मैं बहुत परेशान हूँ। एकाग्रचित्त नहीं रह पाती हूँ। आइएएस बनना चाहती हूँ। लेकिन समझ नहीं पा रही हूँ कि यूपीएससी की सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कहां से शुरु करूं? सदैव नकारात्मक विचार मन में आते रहते हैं? मैं क्या करूं? ये और इस तरह की बातें प्रायः प्रतिदिन युवा विद्यार्थी शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ में आकर कहते हैं। उनकी आशंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान कॅरियर सेल की टीम के सदस्यगण पुस्तकालय विशेषज्ञ प्रीति गुलवानिया, किरण वर्मा, ग्यानारायण शर्मा, अंशुल सुलिया, डाॅ. मधुसूदन चैबे द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन प्राचार्य डाॅ. आर. एन. शुक्ल के मार्गदर्शन में किया जाता है। डाॅ. चैबे ने छात्रा को प्रेरित किया तथा एकाग्रचित्त होने और अध्ययन की शुरुआत करने की तकनीक बताई। कॅरियर संबंधी किसी भी जिज्ञासा के समाधान के लिए सेल में संपर्क करें।
Post A Comment: