*मनावर ~मानता गणेश मंदिर के मार्ग को सुधारने की मांग की नागरिकों ने* ~~

निलेश जैन मनावर ~~

कालीकिराई स्थित  प्राचीन मानता गणेश मँदिर जाने के लिए मान नदी किनारे से जो मार्ग बना है । वह नए पुल के नीचे से होकर जाता है। हालही में मान नदी में आई बाढ़ के कारण यह मार्ग ध्वस्त हो चुका है। उबड खाबड हो चुके इस मार्ग से ही मानता गणेश मँदिर दर्शन हेतु जाना पडता है। आगामी दो सितंबर को गणेश चतुर्थी है । इस दिन भारी सँख्या में श्रध्दालू यहा दर्शन को आते है। इसी दिन नगर मे बैठे गणेश मँडलो की मूर्तियाँ गाजे बाजे के साथ गुलाल उडाते हुए यही से निकलती है।क्योकि मानता गणेश मँदिर जाने के लिए दूसरा मार्ग टोकी रोड से है। जोकि करीब पांच किलोमीटर लँबा है। इसीलिए श्रद्धालू नए पुल के नीचे वाले रास्ते से ही मँदिर के लिए आना जाना करते है। ग्राम भरड़पूर के किसान विकास पाटीदार तथा रविन्द्र पाटीदार ने बताया कि पुल के नीचे से आने जाने में भारी परेशानी आ रही है। कई बार मोटरसाईकिल सवार बैलेँस बिगडने से गिर पडे है। नागरिको ने नगर पालिका से गणेश चतुर्थी को देखते हुए पुल के नीचे वाले रोड को सुधारकर  इस पर मुरूम आदि डालकर मार्ग को सही करने की मांग कि है । ताकि दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालूओ को परेशानी नही होगी।


Share To:

Post A Comment: