रिंगनोद~इंतजार की घड़ियां समाप्त आ रहे हैं रिंगनोद के राजा श्री गणेश और तैयारियां जोरों शोरों से शुरू~~
अनुराग डोडीया रिंगनोद~~
लगातार पांचवें वर्ष रिंगनोद के राजा श्री गणेश की स्थापना होने जा रही है जिसमें मुख्य आकर्षण रहेंगे प्रातः 9:00बजे हवन पूजन के साथ प्रतिदिन महाप्रसादी वितरण और 21 परिवारों और हजारों भक्तों की उपस्थिति में महाआरती होगी 108 सर्व सिद्धि दाता श्री इच्छापूर्ति गणेश की 108 पाषाण प्रतिमाओं का प्रतिदिन प्रात अनुष्ठान भारत माता की आरती और देश प्रेम से ओतप्रोत राष्ट्रीयता एवं सांस्कृतिक रंगमंच कार्यक्रम 10 सितंबर 2019 मंगलवार को रात्रि 9:00 बजे से होगा उसके पश्चात एक करोड़800000ओम गं गणपतए नमः मंत्र जाप 11 सितंबर बुधवार दोपहर 12:39 से 12:54 तक किया जाएगा 11 सितंबर बुधवार प्रातः सार्वजनिक समरसता यज्ञ ने की सामाजिक समरसता यज्ञ गणेश संस्था वाली द्वारा और 108 जोड़ों द्वारा अनंत चतुर्दशी के महापर्व पर महाआरती और हजारों लड्डुओं का महा भोग और महाप्रसादी वितरण के साथ 108 श्री इच्छापूर्ति गणेश जी की पाषाण प्रतिमाओं का यजमान ओं को वितरण 12 सितंबर गुरुवार रात्रि 9:00 बजे किया जाएगा यह कार्यक्रम बहुप्रतीक्षित होता है लगातार पांचवें वर्ष में प्रवेश करने के पश्चात अपनी चरम सीमाओं को पार करता हुआ अपनी पूर्ण तैयारियां जोरों शोरों से जारी है साथ ही साथ अपने पांचवें पर वर्ष में प्रवेश करने के पश्चात नगर गौरव सम्मान भी इसमें प्रदान किया जाना इस वर्ष से शुरू किया जा रहा है तो आइए हम भी सम्मिलित होते हैं रिंगनोद के राजा श्री गणेश के साथ और इसमें सबसे प्रमुख आकर्षण जो है एक करोड़ 800000 गणेश मंत्र ओम गन गणपतए नमो नमः का आवा हन जिसमें कि आप ऑफिस घर या ग्रहणी हो या कहीं भी कार्य करते हो आप निश्चित समय में इस मंत्र जाप का हिस्सा बनकर इस महान उपलक्ष में एक करोड़ 800000 गणेश मंत्रों का हिस्सा बन सकते हैं उनका जाप कर सकते हैं इस महान उपलक्ष में गणेश मंत्र जाप का हिस्सा बनने के लिए आप 882 683 0130 पर मिस कॉल देकर इस मंत्र जाप का हिस्सा बन सकते हैं और अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
Home
धार
रिंगनोद~इंतजार की घड़ियां समाप्त आ रहे हैं रिंगनोद के राजा श्री गणेश और तैयारियां जोरों शोरों से शुरू~~
अनुराग डोडीया रिंगनोद~~
Post A Comment: