*मनावर~अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कुषोषित बच्चों की निःशुल्क जांच कि गई* ~~
*मनावर तहसीलदार सीएस धार्वे ने किया शुभारंभ*~~
निलेश जैन मनावर ~~
आज समीप ग्राम सोंडूल में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के ग्रामीण विकास विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग मनावर के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में कुपोषित व कामजोर बच्चों की जांच कर निःशुल्क शिविर के माध्यम से उपचार किया गया । शिविर का आयोजन प्लांट के समीप ग्राम सोंडुल में किया गया। शुभारंभ मनावर तहसीलदार सीएस धार्वे द्वारा किया गया। आयोजन में नायब तहसीलदार अनुराग जैन ग्राम पंचायत सोंडुल सरपंच विक्रम मंडलोई सीमेंट कंपनी के मानव संसाधन विभाग प्रमुख अजय मिश्रा तथा के.के पांडे एवं आईसीडीएस विभाग की सुलोचना खोडे की उपस्थिती में संपन्न किया गया । आज शिविर में ग्राम टेमरनी , गोलपुरा एवं सोंडुल के 135 बच्चो की जांच की गई। मनावर आईसीडीएस सूची के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के कम वजन के कुपोषित बच्चो की जांच एवं शिशु रोग की जांच कि गई । शिविर के माध्यम से बच्चो को पूर्ण प्रोटीन के साथ नि:शुल्क दवाईयां दी गई । सभी माताओं को बच्चो के पोषण आहार संबधित जानकारी डाक्टरों द्वारा दी गई । शिविर में डॉ राजेश सायदी, डॉ शैलेन्द्र यादव, डॉ गौरव गुप्ता का सरहानीय सहयोग रहा। जानकारी सीमेंट कंपनी के सीएसआर प्रमुख रूपेन पटनायक द्वारा दी गई।
Home
धार
*मनावर~अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कुषोषित बच्चों की निःशुल्क जांच कि गई* ~~
*मनावर तहसीलदार सीएस धार्वे ने किया शुभारंभ*~~
निलेश जैन मनावर ~~
Post A Comment: