बड़वानी~कैंसर को प्रारंभिक स्तर पर ही खोजने हेतु महिलाओं का दल घर-घर देगा दस्तक-कलेक्टर श्री तोमर ~~


बड़वानी /मुंह में लाल या सफेद दाग तथा चकते होना या स्तन में गांठ या फोड़ा होना, कैंसर के प्रारंभिक लक्ष्णों में हो सकते है। कैंसर की पहचान प्रारंभिक चरण में होना ही उसके सफल ईलाज की गारंटी हो सकती है। इसलिए बड़वानी जिले में महिलाओं के दलों के माध्यम से घर-घर सर्वे कराया जायेगा। सर्वे दल की महिला सदस्य, घर के सदस्यों से कैंसर संबंधी जानकारी पूछकर एवं कैंसर के लक्षणों के आधार पर फार्म भरकर अपने खण्ड स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों को देगी। खण्ड स्तर से प्राप्त सर्वे फार्म को जिला स्तर पर संधारित कर रोगियों को बेहतर ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। इस अभियान के मुख्य उद्देश्य कैंसर रोग के बारे में आमजनों को जागरूक करना एवं प्रथम स्टेज पर ही कैंसर की रोकथाम कर, मानव जीवन को बचाना है।
कलेक्टर श्री अमित तोमर ने इन्दौर कैंसर फाउण्डेशन के डाॅ. दिगपाल धारकर की अध्यक्षता, में शुक्रवार की देर शाम का सम्पन्न कार्यशाला में उक्त बाते कही। इस दौरान कलेक्टर ने बताया कि इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिससे यह मास्टर ट्रेनर्स 1 अगस्त से प्रारंभ होने वाले इस अभियान में कार्य करने वाली एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्व-सहायता दलों की महिला पदाधिकारियों को प्रशिक्षित कर सके।
कार्यशाला के दौरान इन्दौर कैंसर फाउण्डेशन के डाॅ. दिगपाल धारकर, डाॅ. वर्षा मण्डलोई ने बताया कि मुंह में लाल या सफेद दाग, निगलने में दिक्कत होना, गले या स्तन में कोई गांठ या फोड़ा होना, स्तन की गांठ में दर्द नही होना, कैंसर के प्रारंभिक लक्षण हो सकते है। पर यह सोचना कि उक्त लक्षण मात्र कैंसर के ही होते है यह पूरी तरह से सही नही हैं इसलिए आमजनों को इन प्रारंभिक लक्षणों के बारे में जानकारी देकर इतना जागरूक करना है, कि लक्षण उभरते ही डाॅक्टर को दिखाकर कैंसर सिद्ध होने पर उसका ईलाज प्रारंभ करवा सके। जिससे कोई भी इस बीमारी से बेमौत मारा नही जाये।
कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, कैंसर के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. बीएस सैत्या, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डाॅ. व्हीबी जैन, सिविल सर्जन डाॅ. अनिता सिंगारे, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुनिल सोलंकी, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share To:

Post A Comment: