बड़वानी~नागलवाड़ी मेले के मद्देनजर दो जिलो के
शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियो के मध्य हुई बैठक~~



बड़वानी /नागलवाड़ी में नाग पंचमी पर लगने वाले दो दिवसीय विशाल मेेले की रूप-रेखा निर्धारण एवं की जाने वाली व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने हेतु शनिवार को नागलवाड़ी में बड़वानी जिले एवं खरगोन जिले के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियो की बैठक हुई । बैठक के दौरान तय किया गया कि दोनो जिले के प्रशासनिक अधिकारी आपसी सहयोग बनाते हुए मेले हेतु समुचित व्यवस्था पूर्ण करायेंगे।  इस बैठक में नागलवाड़ी मेला समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
यह थे उपस्थित
बैठक में बड़वानी कलेक्टर श्री अमित तोमर ,बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री डीआर तेनीवार, अपर कलेक्टर खरगोन श्री एम एल कनेल, मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश यादव, एसडीएम राजपुर श्री वीर सिंह चैहान, एसडीओपी सेंधवा श्री तरुणेंद्र सिंह, एसडीओपी खरगोन श्री ग्लेडविन एडवर्ड कार, डीएफओ बड़वानी श्री एल एल उइके, डीएफओ सेंधवा श्री केएस पट्टा सहित संबंधित विभागों के जिला एवं अनुभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में हुये निर्णय
ऽ दो दिवसीय यह मेला 5 अगस्त से प्रारंभ होगा। इसलिए की जाने वाले व्यवस्थाएॅ संबंधित विभाग मेला प्रारंभ होने के 2 दिवस पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण कर ले ।
ऽ शासन द्वारा प्रदेश में लगाये गये प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध के मद्देनजर सम्पूर्ण मेला परिसर को प्लास्टिक पन्नी एवं प्लास्टिक के कप से मुक्त बनाया जायेगा। कोई भी चाय के दुकानदार प्लास्टिक के कप का तथा अन्य दुकानदार प्लास्टिक की पन्नी का उपयोग नही करेंगे।
ऽ सम्पूर्ण मेला परिसर में पेयजल की समुचित व्यवस्था हेतु पीएचई विभाग आवश्यक पाईप, सिंगल फेस मोटर, सिन्टेक्स टंकियो की व्यवस्था जगह-जगह करवायेगी। वही इस कार्य में जनपद पंचायत राजपुर एवं मेला आयोजन समिति भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगी ।
ऽ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को गंदगी मुक्त रखने के लिये जगह-जगह ब्लीचिंग डालने का काम जनपद पंचायत राजपुर की टीम द्वारा किया जायेगा । जबकि ब्लीचिंग की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग करवायेगा ।
ऽ सम्पूर्ण मेला परिसर में विद्युत व्यवस्था मेला उत्सव समिति के माध्यम से की जायेगी। किन्तु कोई भी खुला तार न हो एवं जगह-जगह उचित लोड के जनरेटर भी लगे हो यह सुनिश्चित करने का दायित्व विद्युत मण्डल का रहेगा ।
ऽ पहाड़ी के शीर्ष तक कोई भी वाहन नही जायेगा। वाहनो के लिये जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था पूर्व वर्षो के समान की जायेगी। किन्तु एम्बूलेंस एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे वाहनो को शीर्ष पहाड़ी तक जाने की अनुमति रहेगी।
ऽ मेला स्थल तक आने हेतु लगने वाले सवारी वाहनो को अस्थाई परमिट परिवहन विभाग द्वारा दिया जायेगा । वही सवारी वाहनो एवं टेक्टर ट्राली में ओवरलोड न हो, ड्रायवर शराब पीकर वाहन न चलाये यह पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा।
ऽ भीलटदेव मंदिर तक श्रृद्धालु सुविधाजनक ढंग से पहुंच सके इसके लिये अभी जहा स्टील के बेरिकेट नही है वह की पहाड़ी पर बल्लियो के माध्यम से उचित व्यवस्था करवाई जायेगी।
ऽ बेरीकेट बनाने में लगने वाली बल्लियाॅ एवं बाॅसो की व्यवस्था सेंधवा वन मण्डल द्वारा किया जायेगा।
ऽ बेरीकेट लगाने का कार्य मेला आयोजन समिति लोक निर्माण विभाग के परामर्श  से पूर्ण करायेगा।
ऽ मेला के दौरान शासकीय अधिकारियो एवं कर्मियो तथा मेला आयोजन समिति के पदाधिकारियो को उचित पास देने की व्यवस्था एसडीएम राजपुर के द्वारा की जायेगी।
ऽ मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानो के आवंटन की व्यवस्था जनपद पंचायत राजपुर द्वारा की जायेगी।
ऽ मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग चार एम्बूलेंस की व्यवस्था करेगा, इसमे से एक एम्बूलेंस मेला स्थल पर, दूसरी शिखर धाम पर, तीसरी छोटे मंदिर प्रांगण पर तथा चैथी एम्बूलेंस घाट सेक्सन पर खड़ी रहेगी । इन एम्बूलेंस में समुचित चिकित्सा स्टाफ के साथ-साथ समुचित दवाईयो की भी व्यवस्था रहेगी।
ऽ मेले के दौरान सेंधवा नगर निकाय के माध्यम से फायर बिग्रेड की व्यवस्था भी करवाई जायेगी।
ऽ मेले में दो कन्ट्रोल रूम स्थापित किये जायेंगे। पहला कन्ट्रोल रूम शिखर धाम पर एवं दूसरा कन्ट्रोल रूम मेला ग्राउण्ड पर स्थापित किया जायेगा।
ऽ मेले में आने वाली दुकानो का शुल्क तथा वाहन पार्किंग शुल्क निर्धारण मेला समिति एवं ग्राम पंचायत द्वारा किया जायेगा।
ऽ मेले के दौरान जगह-जगह अस्थाई शौचालयों के लिए नगर निकायों के सहयोग से चलित शौचालय मंगा कर जगह जगह रखे जाएंगे।


Share To:

Post A Comment: