बड़वानी~विद्यार्थियों ने मर गये या जल गये नीम के स्थान पर लगाये 1 हजार से अधिक चिरोल के पौधे~~



बड़वानी /बड़वानी जिले में प्रारंभ वर्षा के दौर का फायदा जहां किसानों को मिल रहा है, वही इस वर्षा का फायदा पर्यावरण प्रेमी भी उठा रहे है। माॅडल स्कूल के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने तहसीलदार बड़वानी श्री राजेश पाटीदार के नेतृत्व में केन्द्रीय विद्यायल के सामने की पहाड़ी पर पूर्व से लगे 10 हजार से अधिक नीम के पौधे में से मर गये या आग लगने से नष्ट हुए लगभग 1 हजार से अधिक पौधों को निकालकर उनके स्थान पर चिरोल के पौधे लगाये है।
तहसीलदार बड़वानी श्री पाटीदार से प्राप्त जानकारी अनुसार बड़वानी नगर के आस-पास की पहाड़ियों पर विगत वर्षो में बड़ी संख्या में नीम के पौधे लगाये गये हैं। इन पौधों में से कई पौधे धूप के कारण तो कई पौधे बड़े होने के पश्चात् आग लगने से जलकर तो कुछ पौधे लकड़ी काटने वालों के गैर जिम्मेदार व्यवाहर के कारण नष्ट हो गये है। इन पौधों के स्थान पर अब चिरोल के पौधे लगाने का कार्य माॅडल स्कूल के 100 विद्यार्थियों के साथ प्रारंभ किया गया हैं। इसके तहत अभी तक केन्द्रीय स्कूल के सामने की पहाड़ी पर जहां नवीन पौधा रोपण के तहत 500 से अधिक मिश्रित पौधों का तो गेप फीलिंग के तहत 1000 से अधिक चिरोल के पौधे लगाये गये है।
श्री पाटीदार ने बताया कि इसी प्रकार सिविल लाईन से कलेक्टरेट परिसर तक बनाई गई लगभग सवा किलोमीटर लंबाई की वीआईपी सड़क के दोनों किनारों पर भी खड्डे खोदने का कार्य पूर्ण हो गया है। इन खड्डों में भी विद्यार्थियों के सहयोग से शीघ्र ही चिरोल के पौधों का रोपण किया जायेगा। जिससे एजुकेशन हब के रूप में स्थापित हो रहा यह स्थान, पर्यावरण की पाठशाला के रूप में भी स्थापित हो सके।


Share To:

Post A Comment: