बैतूल~सरपंच सरस्वती वाडीवा एवं सदस्यों ने मिलाया पति पत्नी को~~

सचिन शुक्ला बैतूल~~



शाहपुर - मंगलवार को पाढऱ ग्राम पंचायत के सदस्यों के माध्यम से चार वर्षो से अलग रह रहे पति-पत्नी को मिला दिया। पंचायत की सरपंच एवँ सदस्यों की इस कवायद और पंचायत की क्षेत्र में जोरदार चर्चा रही। बताते हैं कि  लखन की शादी लगभग 22वर्ष पूर्व अनिता के साथ हुई थी। शादी के बाद वह  साल ससुराल रही। बीते 4 साल से  पति पत्नी के आपसी विवाद के चलते  वह मायके रह रही थी।
इस बीच दोनों पक्षों में कई बार समाज के लोगो ने समझाया लेकिन कोई हल नहीं निकला। ग्राम पंचायत पाढर की सरपंच सरस्वती वाडीवा  , दीनू मालवीय,मंडलम अध्यक्ष मुकेश मालवीय , उपसरपंच प्रमोद , सिल्विया वाडीवा ,  कमलेश ककोडिया , ग्राम पंचायत सचिव बलसिंग इवने  द्वारा  पति पत्नी का आपसी समझौता कराकर एक साथ रहने की सलाह दी जिससे पति पत्नी राजी हो गए और एक साथ रहने का संकल्प लिया उपस्थित प्रतिनिधियों ने दोनों को मिठाई खिलाकर एक साथ घर बिदा किया ।


Share To:

Post A Comment: