खंडवा ~गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सिंगाजी समाधि स्थल पर हजारो भक्तों का ताता ~~
निशान व दर्शन करने को भक्तों की लंबी कतारें ~~
मुख्य प्रसादी घी, नरियल, चिरौंजी, कुकू , बडी मात्रा मे चढ़ा ~~
पुलिस प्रशासन के माकुल रहे इंतजामात ~~
रवि कुमार खंडवा~~
निमाड़ के प्रसिद्ध संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल पर शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर मंगलवार को सिंगाजी समाधि पर भक्तों के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है, बड़ी संख्या में भक्तगण सिंगाजी महाराज दर्शन को पहुंचे रहे हैं ! वह भारी भीड़ सिंगाजी समाधि स्थल पर उमड़ी इस दौरान पुलिस प्रशासन बल की चाक-चौबंद मुकुल व्यवस्थाएं हैं ! वही क्षेत्र की बीड चौकी , मुदी थाना पुलिस स्टाफ सुबह से ही तैनात हैं, मिली जानकारी के अनुसार निमाड के संत सिंगाजी महाराज की पावन धरती पर सोमवार रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है ! जो कि सिंगाजी महाराज पहुंचकर मां नर्मदा में स्नान कर सिंगाजी महाराज को मुख्य प्रसादी नारियल ,चिरौंजी ,घी, कुकू ,चढ़ाते हैं इस दौरान भजन कीर्तन का दौर भी शुरू है ! वही भंडारे का प्रसादी कढ़ाई आयोजन भी किया गया है ! सिंगाजी महाराज मंदिर पर सुबह गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर दूरदराज से महिलाएं पुरुष बच्चे दर्शन को पहुंचे हैं, सिंगाजी मंदिर पर दर्शन करने को लंबी-लंबी कतारें लगी लगी हुई है !
बड़ी मात्रा में सिंगाजी महाराज को प्रसादी का चढ़ावा
मंगलवार गुरु पूर्णिमा पर हजारो लाखों की संख्या में भक्तगण सिंगाजी महाराज मदिर पर पहुच रहे है मुख्य प्रसादी घी ,नारियल ,चिरौंजी ,कुकू ,प्रसादी बड़ी मात्रा में चढ़ाते हैं वह दूरदराज से इस दिन पूर्णिमा पर्व पर सिंगाजी महाराज निशान भी चढ़ाया जाता है ! मन्नते पूरी होने वाले श्रद्धालु भी सिंगाजी महाराज पहुंचकर तुलादान सहित कार्यक्रम भी किया जाता है !
भंडारा, प्रसादी ,भजन कीर्तन का दौर
संत सिंगाजी समाधि स्थल पर गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर दूर-दराज से श्रद्धालु निशान चढ़ाने आते हैं ! इस दिन भक्तों के साथ-साथ साधु संतों का जमवाड़ा भी सिंगाजी समाधि स्थल पर रहता है ! इस दिन यहां भजन कीर्तन का दौर व सुबह से ही चाय ,नाशता , पोहा, पुडी, सब्जी के भंडारे का आयोजन किया जाता है ,आने वाले भक्तों की सुविधा को देखते हुए प्रति वर्ष अनुसार यह व्यवस्था की जाती हैं !
Home
खंडवा
खंडवा ~गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सिंगाजी समाधि स्थल पर हजारो भक्तों का ताता ~~निशान व दर्शन करने को भक्तों की लंबी कतारें ~~मुख्य प्रसादी घी, नरियल, चिरौंजी, कुकू , बडी मात्रा मे चढ़ा ~~पुलिस प्रशासन के माकुल रहे इंतजामात ~~रवि कुमार खंडवा~~
Post A Comment: