खंडवा~ गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर थाना मुंदी स्टाफ द्वारा किया भंडारा ~~
रवि कुमार खंडवा~~
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मुंदी बीड ग्राम से होते हुए सिंगाजी मार्ग तक आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पोहा पूड़ी सब्जी साबूदाना खिचड़ी वह चाय के स्टॉल लगाए गए हैं हर आने जाने वाले भक्तों को वाहनों को रोक का प्रसाद वितरण किया जा रहा है इसी तारतम्य में
मुंदी थाने की ओर से मुंदी खंडवा मार्ग पर थाने के सामने गुरु पूर्णिमा पर्व पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मूदी थाना प्रभारी अंजू शर्मा द्वारा आयोजन किया गया जिसमें समस्त स्टॉफ का सहयोग भी रहा मौजुद उपनिरिक्षक विजय वर्मा, उपनिरिक्षक भीमसिंह,राजैद राठोर,शिवराम पाटीदार,जीतेद्र डोडे सहित सभी थाना स्टाफ ने साबुदाना खिचडी का प्रसाद वितरण किया ...
Home
खंडवा
खंडवा~ गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर थाना मुंदी स्टाफ द्वारा किया भंडारा ~~ रवि कुमार खंडवा~~
Post A Comment: