खंडवा~मुंदी थाना प्रभारी शर्मा की तत्तपरता से घायल को पंहुचाया अस्पताल ~~

खंडवा ~रवि कुमार ~~



बीड मुंदी मार्ग पर गुरु पूर्णिमा के पर्व पर निमाड के चमत्तकारी संत सिंगाजी महाराज की समाधी स्थल प र दुर दराज से हजारो भक्त दर्शन को आते भारी आवागमन के चलते बीड मोहद मार्ग पर
सिंगाजी मंदिर जाते समय रास्ते मे घायल अवस्था मे मधु पति अनारसिंह निवासी भूरलाय जो कि घायल अवस्था मे  रोड पर पड़ी थी जिसे मुंदी थाना मोबाइल से तत्काल सुचना मिलने पर मौके पर तत्तपरता दिखाते हुए  मुंदी थाना प्रभारी अंजू शर्मा व आरक्षक हरिओम द्वारा मुंदी अस्पताल पहुचा कर उपचार के लिए भर्ती किया गया .


Share To:

Post A Comment: