*मनावर ~विधायक डाँ हीरालाल अलावा ने पत्रकार संघ के जिला कार्यालय का उदघाटन किया*~~
*मनावर के विकास कार्यो को करने के लिये होगा सर्वदलिय समिती का गठन*~~
निलेश जैन मनावर ~~
भारतीय पत्रकार संघ के जिला कार्यालय का गरिमापूर्ण समारोह में आज भव्य उदघाटन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, विशेष अतिथि भारतीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, राष्ट्रीय महासचिव मनोहर मण्डलोई तथा धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं.छोटु शास्त्री थे। विधायक डाँ अलावा ने फीता काटकर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक डाँ हीरालाल अलावा ने कहा कि मनावर के विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका रहती है । साथ ही आगामी समय में नगर के विकास हेतु सर्वदल समीति का गठन किया जायेगा जो महत्वपूर्ण समस्यों नगर का बाईपास मार्ग ,जनहीत से जुडे मुद्दे पर कार्य करेगी । कार्यक्रम में आये अतिथियों का भारतीय पत्रकार संघ के धार जिला अध्यक्ष पन्नालाल गेहलोत द्वारा पूष्पमाला से स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नवनिर्वाचत भारतीय पत्रकार संघ के राजगढ-सरदारपुर तहसील के अध्यक्ष सुनिल बाफना, मनावर तहसील के अध्यक्ष इकबाल मंसूरी, जिला महासचिव निलेश जैन तथा सैयद रिजवान अली बाकानेर का स्वागत कर उन्हें नियुक्ति पत्र सौपे गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ट स्वप्निल शर्मा, कपिल तिवारी, कैलाश राठौर, नारायण जोहरी, अनिल जैन, विक्की पंडित, दिनेश पटेल, मेहबूब राही, हरिओम पटेल, सोहन काग, धार के अभीजीत पंडित,अजय व्यास के अलावा गंधवानी के विक्रम डाबी, गौरव बर्फा, निलेश राठौड़, नितिन बर्फा एवं ग्रामीण क्षेत्रो से आए पत्रकार समारोह में शामील हुऐ ।
Post A Comment: