*मनावर~समीप ग्राम बालिपूर में आज गुरु पूर्णिमा  महात्सेव पर उमड़ा भक्तों का जनसेलाब ~~                               

*कई प्रदेशों से पहुचेगे गुरु भक्त पहुचे* ~~

नीलेश जैन मनावर~~



मनावर  = आज समीप ग्राम बालिपूर के मां अंबिका आश्नम श्री धाम में ब्रह्मलीन संत गजानंन जी महाराज बाबा बालिपूर में संत योगेश जी महाराज सुधाकर जी महाराज के पावन सानिध्य में गुरु पूर्णिमा महोत्सव बड़े ही उत्साह के साथ बाबा के अनुयायियों द्वारा मनाई गई । आज हजारों गुरुभक्त शोभायात्रा में आदीवासी लोक नृत्य तथा बालिका गरबा करते हुऐ चल रही थी पूरे ग्रामवासी द्वारा शामील होकर यात्रा का आनंद लिया । जगह जगह पूष्प वर्षा की गई । गुरु पूर्णिमा महोत्सव के कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हनी बघेल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष रंजना बघेल, मुकामसिंह किराडे, सहीत कई नेता एवं अनुयायि पहुचे। आश्रम के संत योगेश जी महाराज एवं संत श्री सुधाकर जी महाराज के सानिध्य में ग्राम बालिपूर में बड़े उत्साह के साथ प्रातः 9 बजे गुरु पालकी तथा चरण पादुका की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । आश्नम में हवन के साथ विशाल भंडारा के आयोजन में सर्वधर्म समाजों की महिला पूरुष बच्चे शामिल हुऐ । भक्तों द्वारा अपने गुरु श्री गजानंद जी महाराज बाबा बालिपूर की प्रतिमा पर पूष्प समर्पित किये गये ।  भक्ति एवं गुरु भजनों का भी विशाल आयोजन रखा किया गया । भव्य शोभायात्र ग्राम के हनुमान मंदिर से पूजा अर्चना कर प्रारंभ की गई । गुरु पूर्णिमा पर्व मनाने के लिए अलीराजपुर से ग्राम बालिपूर में गुरु भक्त मंडली पैदल यात्रा के गुरु भक्त पहुचे । आश्रम में बाबा गजानंदजी महाराज की भक्तों द्वारा महाआरती कि गई । संत योगेश जी महाराज तथा सुधाकर जी महाराज से आशीर्वाद लेने गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र , तथा भोपाल से कई अनुयायि पहुच  ।


Share To:

Post A Comment: