*मनावर ~सुरक्षा की मांग को लेकर अभिभाषको ने दिया ज्ञापन*~~
निलेश जैन मनावर ~~
अभिभाषकों की सुरक्षा के लिए एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किये जाने की मांग को लेकर आज मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय आव्हान पर अभिभाषक संघ मनावर ने एक दिवसीय प्रतिवाद दिवस मनाया एवं इस आशय का ज्ञापन राज्यपाल के नाम अभिभाषक संघ ने तहसीलदार सीएस धार्वे को सौपा। ज्ञापन में बताया गया कि एडव्होकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की घोषण पूर्व सरकार एवं वर्तमान सरकार ने अपने वचन पत्रों में की है। उक्त वचन को याद दिलाने हेतु मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने पूरे प्रदेश में एक दिवसीय प्रतिवाद दिवस मनाया। अभिभाषक संघ मनावर कुछ मंत्रियों के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव भी पारित किया। ज्ञापन का वाचन अभिभाषक संघ के सचिव हारून मंसुरी अधिवक्ता द्वारा किया गया। अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सोलंकी एवं जितेन्द्रसिंह चैहान, मनोज जोशी, साधना ठाकुर, अनिल सेन, रईस खान, दिपेन्द्रसिंह दरबार, केके सोनी कमलेश उदासी आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
Post A Comment: