*मनावर ~मनावर तथा गंधवानी तहसील व ग्राम इकाई चुनाव सम्पन्न*~~

निलेश जैन मनावर ~~



14 जुलाई को तहसील मनावर गंधवानी की तहसील स्तरीय एवं ग्राम इकाई समितियो के गठन हेतु सरदार पटेल स्कूल मनावर में मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी सीताराम पाटीदार सिरसाला तथा अध्यक्षता तहसील निर्वाचन अधिकारी मुकेश पाटीदार बड़गावखेड़ी ने चुनाव सम्पन्न कराए। तहसील एवं ग्राम स्तरीय पदाधिकारियों के द्वारा सर्व सम्मिति  से निम्नानुसार पदाधिकारीयो को मनोनीत किया गया जिसमें तहसील मुख्य पाटीदार समाज कार्यकारणी, युवा संगठन कार्यकारणी एवं महिला संगठन कार्यकरणी गठित की गई। पाटीदार समाज तहसील अध्यक्ष देवराम मंगाजी पाटीदार भरड़पुर, उपाध्यक्ष सीताराम बाबूलाल पाटीदार, महामंत्री सुरेश पाटीदार गड़ीवाले,कोषाध्यक्ष हरिओम शिवलाल पाटीदार मांडवी, सचिव रामनारायण पाटीदार, संगठन सचिव रामेश्वर चोपड़िया, प्रान्त प्रतिनिधि मुकेश श्रीधर मुकाती जोतपुर, डॉक्टर जगदीश शंकर पाटीदार मनावर, देवराम जीवाजी पाटीदार डोंगरगांव, मोहनलाल पाटीदार गंधवानी, तहसील महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती जयमाला संजय पाटीदार, उपाध्यक्ष श्रीमती माधुरी प्रवीण पाटीदार सिंघाना, महामंत्री श्रीमती प्रगति महेश पाटीदार जाटपुर, सरदार पटेल युवा संगठन तहसील अध्यक्ष गोपाल शंकर पाटीदार सिरसाला, उपाध्यक्ष मनीष छबाया, वीरेंद्र राजेश पटेल मनावर, महामंत्री डॉक्टर मोहन पाटीदार गंधवानी, कोषाध्यक्ष डॉक्टर लोकेन्द्र पाटीदार वायल, सचिव उमेन पाटीदार भरड़पुर, संगठन सचिव डॉक्टर पंकज पाटीदार , प्रांत प्रतिनिधि विकाश पाटीदार भरड़पुर, कमल पाटीदार तथा तहसील मीडिया प्रभारी शिवम तुकाराम पाटीदार को नियुक्त किया गया। समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष, सचिव,संगठन सचिव, कार्यकारिणी सदस्य तथा तहसील मीडिया प्रभारी नियुक्त किये गए। संचालन डॉक्टर जगदीश पाटीदार ने किया। जानकारी जिला मीडिया प्रभारी हरिओम पटेल ने दी।


Share To:

Post A Comment: